ट्रंप-नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम के लिए किया 20 सूत्रीय योजना का ऐलान, क्या इससे रुकेगा फिलिस्तीन में नरसंहार!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गाजा के लिए 20 सूत्रीय योजना का ऐलान किया है। साथ ही कहा है कि अब इस मामले में हमास के जवाब का इंतजार है। ट्रंप के शांति समझौते पर पाकिस्तान समेत कई देशों ने सहमति जताई है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि वे गाजा में युद्ध विराम करने की योजना पर सहमत हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमास इन शर्तों को स्वीकार करेगा या नहीं। ट्रंप ने सोमवार को इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने और युद्धग्रस्त फलस्तीन क्षेत्र में युद्धोत्तर शासन स्थापित करने के लिए एक 20-सूत्रीय योजना पेश की।
ट्रंप की योजना के तहत एक अस्थायी शासी बोर्ड की स्थापना की जाएगी जिसके अध्यक्ष ट्रंप होंगे। इस बोर्ड में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे। योजना के अनुसार यदि दोनों पक्ष इसे स्वीकार करते हैं तो युद्ध तुरंत समाप्त हो जाना चाहिए। इसमें यह भी कहा गया है कि इजराइल द्वारा योजना स्वीकार किए जाने के 72 घंटों के भीतर सभी शेष बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा।
ट्रंप ने कहा कि यदि हमास प्रस्तावित शांति समझौते को स्वीकार नहीं करता है तो उसे (हमास) हराने के लिए इजराइल को अमेरिका का "पूर्ण समर्थन" प्राप्त होगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (29 सितंबर) को गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस शांति समझौते पर पाकिस्तान को लेकर कई देशों ने सहमति जताई है। अरब और मुस्लिम देशों से मिले समर्थन पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ''मैं पूरे क्षेत्र में अपने मित्रों और साझेदारों के साथ बातचीत के बाद कई अरब और मुस्लिम देशों के नेताओं को इस प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यूरोप इसमें बहुत सक्रिय रहा है। सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ मेरी बैठकें और बातचीत हुई है।''
ये भी पढ़ें : फिलिस्तीन को ‘मान्यता’ देने का फरेब
इजरायल और हमास के बीच अक्टूबर 2023 में संघर्ष की शुरुआत हुई थी। हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर अटैक कर दिया था। इस हमले में कई इजरायली नागरिक मारे गए थे। इसके बाद युद्ध रुक नहीं सका। हालांकि सब कुछ सही रहा तो गाजा में शांति स्थापित हो सकती है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के प्लान पर सहमति जताई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia