वोटर अधिकार यात्रा: 'वोट चोर-गद्दी छोड़' नारे के बीच राहुल गांधी बोले- चुनाव आयोग संग BJP कर रही वोट चोरी

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक है और अब किसी भी कीमत पर "वोट चोरी" नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि बच्चे-बच्चे की जुबान पर यह बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं।

फोटो: INCIndia
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' जारी है। यात्रा का आज 12वां दिन है और इसकी शुरुआत सितामढ़ी से हुई। इस दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष की आवाज दबाने और जनता के अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है।

'बिहार की जनता नहीं होने देगी वोट चोरी'

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक है और अब किसी भी कीमत पर "वोट चोरी" नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि बच्चे-बच्चे की जुबान पर यह बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं। भीड़ से उठे नारों के बीच राहुल गांधी ने कहा- "वोट चोर- गद्दी छोड़।"


'सबूत के साथ करेंगे खुलासा'

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबूतों के साथ यह साबित किया था कि बीजेपी ने वोट चुराए थे। उन्होंने कहा, "पहले मैंने कभी नहीं कहा था कि BJP और चुनाव आयोग वोट चोरी करते हैं। लेकिन कर्नाटक में हमने यह प्रमाणित किया। आने वाले समय में हम लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव के सबूत भी जनता के सामने रखेंगे। हम यह दिखाएंगे कि BJP और RSS चुनाव चोरी करके जीत हासिल करते हैं।"

'दलितों, पिछड़ों का आवाज दबाना चाहती है बीजेपी'

राहुल गांधी ने कहा, "बाबा साहब ने हमें यह संविधान दिया, जो एक पवित्र किताब है। इसमें हमारे देश की सोच और विचारधारा समाहित है। यह संविधान ही है जिसने दलितों को सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है, लेकिन BJP के लोग आपसे यह अधिकार छीनना चाहते हैं।"

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, "बिहार में जो 65 लाख वोट काटे गए हैं, उनमें दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के नाम शामिल हैं। अमीरों के नाम नहीं। बीजेपी आपकी आवाज दबाना चाहती है, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं। हम आपके साथ हैं, हम उन्हें आपकी आवाज दबाने नहीं देंगे।"

बिहार में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी

कांग्रेस की यह यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, राज्य में सियासी हलचल भी तेज होती जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता ने इस यात्रा में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने कहा कि, यात्रा के दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी उनसे आकर कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी वोट चोरी करते हैं।


वोटर अधिकार यात्रा का मकसद

कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना और यह संदेश देना है कि लोकतंत्र में जनता का वोट सबसे बड़ा अधिकार है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी चुनाव आयोग की मदद से जनता के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है, लेकिन बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia