'यूपी उपचुनाव में मुस्लिम मतदाताओं में खौफ पैदा करने की कोशिश, मतदान प्रतिशत घटाने की हो रही साजिश', गठबंधन का आरोप

मैनपुरी और रामपुर के बाद अब खतौली से भी आरएलडी नेताओं ने चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग की बात उठाई है। रामपुर से आज़म खान और मैनपुरी से रामगोपाल यादव लगातार सरकारी मशीनरी को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।

फोटो: आस मोहम्मद कैफ
फोटो: आस मोहम्मद कैफ
user

आस मोहम्मद कैफ

उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं गठबंधन के नेताओं ने चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई है। मैनपुरी और रामपुर के बाद अब खतौली से भी आरएलडी नेताओं ने चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग की बात उठाई है। रामपुर से आज़म खान और मैनपुरी से रामगोपाल यादव लगातार सरकारी मशीनरी को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। मैनपुरी में डीएम और एसएसपी को हटाने की मांग चुनाव आयोग से की गई है। वहीं रामपुर में आज़म खान ने सरकारी तंत्र पर वोटरों को डराने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। खतौली में आरएलडी की तरफ से बिल्कुल नई बात कही है। आरएलडी ने चुनाव आयोग से कहा है कि प्रशासनिक अमला मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटिंग प्रतिशत कम कर सकता है। इसके लिए भय पैदा किया जा रहा और अधिक सख्ती की जा रही है। 

फोटो: आस मोहम्मद कैफ
फोटो: आस मोहम्मद कैफ

आरएलडी के वरिष्ठ नेता अजित राठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा क्षेत्र खतौली में हो रहे उपचुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के संबंध में उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग में गुहार लगाई है। आरएलडी नेता का आरोप है कि बीजेपी नेताओं द्वारा पुलिस प्रशासन को दबाव में लेकर मुस्लिम बाहुल्य पोलिंग बूथों पर मतदान प्रतिशत कम कराने के लिए साजिश रची जा रही है। खतौली में 5 दिसंबर को मतदान होना है। राठी का कहना है कि खतौली के मुस्लिम मतदाता पूरी तरह खौफ के साये में हैं। विधानसभा क्षेत्र खतौली में आम चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी के दबाव में मतदान प्रभावित हो सकता है। जिन बूथों पर मुस्लिम समुदाय के मतदाता अधिक संख्या में हैं, मतदान के दिन उन बूथों पर चुनाव में षड्यंत्र के तहत कई  तरह के व्यवधान उत्पन्न किए जाने की पूरी संभावना है।

फोटो: आस मोहम्मद कैफ
फोटो: आस मोहम्मद कैफ

आरएलडी नेता और मीरापुर विद्यायक चंदन सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी के बीच यह एक गंभीर चर्चा है कि मुस्लिम बाहुल्य पोलिंग बूथों पर मतदान को धीमा करने हेतु षड्यंत्र के तहत खराब ईवीएम मशीनों को लगाया जा सकता है। यहां खतौली और जानसठ कस्बे स्थित मुस्लिम बाहुल्य बूथों पर वह मुस्लिम बहुल गांवों में मतदाताओं में खौफ पैदा करके भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता मतदान प्रतिशत कम कराने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं।  कार्यकर्ता आकर कह रहे हैं कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में षड्यंत्र के तहत वोटर स्लिप नहीं बांटे जाने की आशंका है। चुनाव में भी ऐसी शिकायतें रही हैं इस बार भी अंदर खाने इसी तरह की सूचना मिल रही है कि बीजेपी के लोग मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में वोटर स्लिप न बांटने के लिए बीएलओ को प्रलोभन दे रहे हैं और दबाव भी बना रहे हैं।

आरएलडी के पूर्व विधायक राव वारिस का कहना है कि विधानसभा चुनाव के वक्त मुस्लिम मतदाताओं को षड्यंत्र के तहत मतदान से रोकने और मतदान प्रक्रिया धीमी करने की मंशा से पोलिंग अधिकारियों द्वारा आधार कार्ड और वोटर कार्ड की छाया प्रति मांगी गई थी। इसके अलावा मुस्लिम महिला मतदाताओं के साथ पोलिंग अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार की भी कई शिकायतें देखने को मिलीं थी। उनका कहना है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि एक साजिश के तहत मुस्लिम बूथों पर झगड़ा करवा कर मतदान में व्यवधान पैदा किया जा सकता है इसलिए वो संयम से काम ले। इसके अलावा आरएलडी नेताओं ने मतदान प्रतिशत कम कराने की आशंका के तहत धीमा मतदान की  चिंता जाहिर की है। आरएलडी के खतौली प्रत्याशी मदन भैया का कहना है कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि कुछ ग्राम प्रधानों को सरकारी स्तर से प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। जिसकी भी उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत की है। 


उत्तर प्रदेश में रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इसके अलावा मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। मैनपुरी से दिवंगत मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई सीट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव प्रत्याशी हैं। मैनपुरी में भी सपा के नेता सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की आशंका की आवाज़ उठ रहे हैं। इसके अलावा रामपुर से आज़म खान भी लगातार पुलिस प्रशासन पर डराने धमकाने का आरोप लगा रहे हैं। इन सभी सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होना है। सभी सीटों पर मुस्लिम मतदाता काफी संख्या है में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia