तेजस्वी यादव 'बिहार अधिकार यात्रा’ की आज से शुरुआत करेंगे, NDA के किले को भेदने की तैयारी?

तेजस्वी यादव का यह यात्रा आज (मंगलवार) से शुरू हो रही है। पांच दिन चलने वाली यह यात्रा कुल 10 जिलों से गुजरेगी। तेजस्वी यादव जहानाबाद से नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और समस्तीपुर होते हुए वैशाली पहुंचेंगे जहां इसका समापन होगा।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचे हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन इस साल के अंत तक बिहार में चुनाव संपन्न होने की पूरी उम्मीद है। इसी बीच राज्य में चुनावी सरगर्मी लगातार तेज होती रही है। विपक्ष का इंडिया गठबंधन चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले माह मतदाता अधिकार यात्रा निकाली थी। अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं।

इन जिलों से गुजरेगी यात्रा 

तेजस्वी यादव का यह यात्रा आज (मंगलवार) से शुरू हो रही है। पांच दिन चलने वाली यह यात्रा कुल 10 जिलों से गुजरेगी। तेजस्वी यादव जहानाबाद से नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और समस्तीपुर होते हुए वैशाली पहुंचेंगे जहां इसका समापन होगा। तेजस्वी यात्रा के दौरान कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

तेजस्वी यादव का वीडियो संदेश

पूर्व उप-मुख्यमंत्री यादव ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘वोटर अधिकार यात्रा के बाद, जिसे आप सभी ने अपना समर्थन दिया था, कृपया बिहार अधिकार यात्रा में हमारे साथ जुड़ें। यह तेजस्वी के बारे में नहीं है। यह एक नये दृष्टिकोण के बारे में है, जो बेरोजगारों के लिए रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।’’


NDA के गढ़ में गरजेंगे तेजस्वी 

तेजस्वी यात्रा के "पहले चरण" में राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के गढ़ जैसे नालंदा (जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला) और बेगूसराय (भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निर्वाचन क्षेत्र) का दौरा कर सकते हैं। पहले चरण का समापन 20 सितंबर को वैशाली में होगा।

तेजस्वी के लिए 'तेज' चुनौती?

संयोगवश, यादव का अपना निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर वैशाली जिले में आता है। साथ ही महुआ भी वैशाली जिले में आता है, जहां से पहले उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव विधायक थे। तेज प्रताप ने अपने पिता एवं आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद फिर से इस सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia