खेल की 5 बड़ी खबरें: वनडे में वापसी करना चाहते हैं रहाणे और इंग्लैंड के इस दिग्गज फुटबॉलर का निधन

भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वनडे क्रिकेट में वापसी करने की इच्छा जताई है और कहा है कि टीम की जरूरतों के हिसाब से वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं और इंग्लैंड की विश्व कप विजेता फुटबाल टीम के सदस्य और लीड्स युनाइटेड के दिग्गज जैक चाल्र्टन का निधन हो गया है। वह 85 वर्ष के थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वनडे में वापसी करना चाहता है ये भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वनडे क्रिकेट में वापसी करने की इच्छा जताई है और कहा है कि टीम की जरूरतों के हिसाब से वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। रहाणे इससे पहले वनडे में ओपनिंग और मध्यक्रम, दोनों में भारत के लिए बल्लेबाजी कर चुके हैं। लेकिन बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें 2018 में टीम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद से ही वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। रहाणे ने क्रिकइंफो के क्रिकेटबाजी कार्यक्रम में कहा, " मैंने हमेशा ओपनिंग में (वनडे में) बल्लेबाजी का आनंद लिया है। लेकिन अगर नंबर मुझे नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो कोई दिक्कत नहीं है। यह ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने दोनों स्थान पर बल्लेबाजी का आनंद लिया है।"

इसे भी पढ़ें- BCCI ने राहुल जौहरी का इस्तीफा किया मंजूर और LIVE के दौरान रो पड़े माइकल होल्डिंग

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर जैक चाल्र्टन का निधन

इंग्लैंड की विश्व कप विजेता फुटबाल टीम के सदस्य और लीड्स युनाइटेड के दिग्गज जैक चाल्र्टन का निधन हो गया है। वह 85 वर्ष के थे। लीड्स ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, " पूर्व सेंटर बैक खिलाड़ी का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार रात निधन हो गया। लीड्स युनाइटेड को क्लब के दिग्गज जैक चार्लटन को एक लंबी अवधि की बीमारी के बाद 85 साल की उम्र में कल रात निधन हो जाने का गहरा दुख है।" चाल्र्टन लीड्स युनाइटेड क्लब के लिए 23 साल तक खेले थे और उन्होंने रिकॉर्ड 773 मैचों में क्लब का प्रतिनिधित्व किया था। वह 1950 में 15 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे। चाल्र्टन 1996 विश्व कप के प्रत्येक मैच में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे, जिसने फाइनल में जर्मनी को 4-2 से हराकर विश्व कप जीता था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 35 मैचों में छह गोल दागे थे। चाल्र्टन ने 1973 में फुटबाल से संन्यास ले लिया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कोच के कहने पर ही संन्यास से वापसी कर सकते हैं बोल्ट

आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका दिग्गज धावक उसेन बोल्ट ने हाल में खुलासा किया है कि वह केवल अपने पूर्व कोच के कहने पर ही अपना संन्यास वापस ले सकते हैं। बोल्ट ने 2017 लंदन विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर स्पर्धा में तीसरे स्थान पर आने के बाद अपने शानदार करियर अलविदा कह दिया था और संन्यास ले लिया था। बोल्ट ने नेशनल जिओग्राफिक्स के शो में कहा, " अगर मेरे कोच वापस आते हैं और मुझसे कहते हैं कि आओ इसे करते हैं तो मैं मना नहीं करूंगा क्योंकि मैं अपने कोच पर बहुत बहुत विश्वास करता हूं। इसलिए, मैं जानता हूं कि अगर वह कहेंगे कि हम फिर से करेंगे, तो मुझे पूरा विश्वास है कि सब कुछ संभव होगा।" स्प्रिंटींग से संन्यास लेने के बाद बोल्ट ने पेशेवर फुटबाल में अपने हाथ आजमाने की कोशिश की थी, जहां उन्होंने अक्टूबर 2018 में आस्ट्रेलिया-ए लीग की टीम सेंट्रल कोस्टरल मरिनर्स के साथ अभ्यास किया था। हालांकि कुछ महीने बाद उन्होंने फुटबाल में अपना करियर बनाने का फैसला किया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अक्टूबर से शुरू होगा साउथ अमेरिका जोन वल्र्ड कप क्वालीफायर्स

फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने कहा है कि साउथ अमेरिका जोन 2022 वल्र्ड कप क्वालीफायर्स मुकाबले अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। फीफा ने शुक्रवार को कहा कि 18 राउंड के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को इसके शुरू होने से एक दिन पहले ही मार्च में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कॉनमेबोल) ने इसे दो से 10 सितंबर तक दोबारा शुरू करने की योजना बनाई थी। लेकिन दुनियाभर में जारी लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण कॉनमेबोल को अपनी योजना को फिर से बदलना पड़ा था। कोरोनावायरस के कारण प्रतियोगिता के सेकेंड लेग को मार्च में स्थगित कर दिया गया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

चीन में टूर्नामेंट कराने को लेकर स्पष्टता चाहता है बीडब्ल्यूएफ

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्लूयएफ) ने शनिवार को कहा है कि वह चीन में टूर्नामेंट्स आयोजित कराने के लिए स्थिति को लेकर स्पष्टता का इंतजार कर रही है। चीन के खेल प्रशासन ने शुक्रवार को कहा है कि वह कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इस साल किसी भी तरह के अंतराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं करेगी। इसके कारण 16 से 20 दिसंबर के बीच होने वाले विश्व टूर फाइनल्स का आयोजन रद्द किया जा सकता है। इसके अलावा 15 से 20 सितंबर के बीच होने वाले चीन ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट भी नहीं खेला जाएगा। वहीं ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 750 जो तीन से आठ नवंबर के बीच होना था वह भी नहीं खेला जाएगा।

(आईएएनएनस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */