Asian Games 2023: सुतीर्था और अयहिका की जोड़ी ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस में जीता ब्रॉन्ज

एशियन गेम्स 2023 में सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को टेबल टेनिस सेमीफाइनल में हार मिली है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत के नाम एक और सफलता लगी है। सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की भारतीय जोड़ी ने टेबल टेनिस में डबल्स इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया है। वे एशियन गेम्स के डबल्स इवेंट में भारत के लिए मेडल जीतने वाली पहली महिला जोड़ी बन गई है।

सुतीर्था-अहिका मुखर्जी को सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक ने 4-3 से हराया। हालांकि, इस हार के बाद भी इस जोड़ी ने नया इतिहास रचा और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

भारतीय जोड़ी एशियाई खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ऐतिहासिक पहला रजत पदक जीतने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पहला गेम हारने के बाद वापसी करने वाली उत्तर कोरियाई जोड़ी ने उन्हें नाकाम कर दिया। अहिका और सुतीर्था एक कड़े मुकाबले में 11-7, 8-11, 11-7, 8-11, 9-11, 11-5, 2-11 से मैच हार गईं।

उन्होंने 2-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए तीन-तीन गेम की बराबरी कर ली, लेकिन मैच समाप्त नहीं कर सके।

एशियाई खेलों में अपना पहला पदक जीतने पर अहिका ने कहा, "यह बेहद खास है। प्रतियोगिताएं बहुत कठिन हैं। हम एक ही अकादमी (कोलकाता में) से हैं और एक-दूसरे के खेल को अच्छी तरह से जानते हैं। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन जीत नहीं सके।" 

सुतिर्था और अयहिका ने सकारात्मक शुरुआत करते हुए पहला गेम 11-7 से जीत लिया, लेकिन उत्तर कोरियाई जोड़ी ने कड़ा संघर्ष करते हुए दमकार वापसी की। इस प्रकार 6 सेट पूरे होने तक दोनों ही टीमों के पास 3-3 प्वाइंट थे। हालांकि निर्णायक सेट में भारतीय जोड़ी 11-2 से पिछड़ गई और उसे हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल की राह में, भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चीन की मेंग चेन और यिडी वांग को हराकर अपने देश के लिए पदक पक्का किया।इस जोड़ी ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आगे बढ़ने के लिए चार गेम की प्रतियोगिता 11-5, 11-5, 5-11 और 11-9 से जीती। चीन की जोड़ी मौजूदा विश्व चैंपियन है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia