खेल की 5 बड़ी खबरें: महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा भारत और विंडीज की तिकड़ी ने क्यों किया इंग्लैंड दौरे से इनकार?

एशियाई फुटबाल परिसंघ ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ को एएफसी महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी करने को अपनी मंजूरी दे दी है और क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने विंडीज की तिकड़ी द्वारा इंग्लैंड दौरे से इनकार को लेकर खुलासा किया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एएफसी महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा भारत

महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 भारत में ही होगा। यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है। इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी, तब भारतीय टीम रनरअप रही थी। यह फैसला एशियन फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन (एएफसी) की महिला कमेटी की मीटिंग में लिया गया। महिला कमेटी ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) को पत्र लिखकर जानकारी दी। इससे पहले फरवरी में महिला कमेटी ने ही भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी देने की सिफारिश की थी। यह टूर्नामेंट 2022 के आखिर में होगा। इसमें 12 टीमें शामिल होंगी। पहले इनकी संख्या 8 थी। मेजबान होने के कारण भारतीय टीम सीधे क्वालिफाई कर चुकी है। साथ ही यह इवेंट 2023 फीफा महिला वर्ल्ड कप के लिए आखिरी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होगा।

इसे भी पढ़ें- खेल जगत की 5 बड़ी खबरें: बालकनी से कूदकर सुसाइड करना चाहता था ये क्रिकेटर और इस घटना पर बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

विंडीज की तिकड़ी ने क्यों किया इंग्लैंड दौरे से इनकार ?

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने खुलासा किया कि डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर और कीमो पॉल ने अपने परिवार की चिंता के कारण कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार किया।ये तीनों सभी प्रारूपों के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं, लेकिन इस 'तिकड़ी' ने अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया। ग्रेव ने कहा कि वह इसके पीछे का कारण समझ सकते हैं और उन्हें उनसे सहानुभूति है। ग्रेव ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’से कहा, ‘कीमो पॉल अपने पूरे बड़े परिवार का अकेला कमाने वाले हैं।वह सचमुच काफी चिंतित थे कि अगर उन्हें कुछ हो गया, तो उनका परिवार कैसे चलेगा।’

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

लक्ष्मण बोले- सहवाग का अपार आत्मविश्वास व सकारात्मकता विलक्षण

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तारीफ करते हुए कहा कि सहवाग का आत्मविश्वास और सकारात्मकता 'विलक्षण और दूसरों पर प्रभाव डालने वाली' थी। लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, "उच्च गुणवत्ता वाली तेज गेंदबाजी के सामने उनकी दक्षता पर सवाल उठाने वालों का मजाक बनाते हुए वीरेंद्र सहवाग ने अपने आप को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे घातक सलामी बल्लेबाजों स्थापित किया। वीरू का अपार आत्मविश्वास और सकारात्मकता विलक्षण और दूसरों पर प्रभाव डालने वाली थी।" सहवाग को उनके करियर के समय सबसे खतरनाक टेस्ट ओपनर बल्लेबाज के रूप में जाना जाता था। उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी 20 मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमश: 8586, 8273 और 394 रन बनाए। 41 वर्षीय सहवाग भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने पर युवराज सिंह ने मांगी माफी

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी है। युवराज ने ट्विटर के जरिए कहा कि अगर उनकी बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची, तो वह उसके लिए वह माफी मांगते हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ उनकी बातचीत (लाइव इंस्टाचैट) का वीडियो क्लिप वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के बारे में कथित जातिवादी टिप्पणी की थी। शुक्रवार को ट्वीट कर युवराज ने कहा, 'मैं समझता हूं कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था। एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

NBA ने 22 टीमों के साथ सीजन दोबारा शुरू करने को दी मंजूरी

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) बोर्ड ऑफ गवनर्स ने 2019-20 सीजन को 22 टीमों के साथ 31 जुलाई से दोबारा शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी है। सीजन को फिर से शुरू करने के लिए कई जरूरतों के बीच बोर्ड की स्वीकृति इसका पहला औपचारिक कदम है। व्यापक स्तर पर सीजन को फिर शुरू करने के लिए एनबीए नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन (एनबीपीए) के साथ मिलकर अंतिम रूप देने का काम कर रहा है। एनबीए बोर्ड ऑफ गवनर्स ने आज जिस प्रतियोगी प्रारूप को फिर से शुरू करने को अपनी मंजूरी दी है, उसके आधार पर मौजूदा प्लेआफ पोजिशन में 22 टीमें वापसी करेंगी और 16 टीमों में शामिल होंगी। वहीं, छह टीमें जो वर्तमान में अपने संबंधित कॉन्फ्रेंस में आठवें सीड से छह गेम या उससे कम पीछे हैं। उन दो समूहों में एनबीए के 22 सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड वाली टीमें शामिल हैं। दोबारा शुरू होने वाली एनबीए 2019-20 सीजन में जो 22 टीमें वापसी कर रही हैं, उनमें ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस से मिल्वॉकी बक्स, टोरंटो रैप्टर्स, बोस्टन सेल्टिक्स, मियामी हीट, इंडियाना पेसर्स, फिलाडेल्फिया 76ईअयर्स, ब्रुकलिन नेट्स, ऑरलैंडो मैजिक और वाशिंगटन विजार्डस शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- खेल की 5 बड़ी खबरें: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी और रंगभेद के शिकार हो चुके हैं ये भारतीय खिलाड़ी

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia