ट्रॉफी देने को तैयार हुए मोहसिन नकवी! राजीव शुक्ला की डांट के बाद आई अक्ल, कहा- मुझे माफ कर दो
नकवी ने कहा कि जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ट्रॉफी आईसीसी को भेज रहा हूं, आप वहां से मंगवा लें। इस पर राजीव शुक्ला ने नकवी को धन्यवाद कहा और बोला ठीक है। ये पहले ही कर देते।

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया को दुबई के मैदान पर ट्रॉफी नहीं सौंपी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद गहराने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चीफ मोहसिन नकवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से माफी मांगी है।
रिपोर्ट के अनुसार, नकवी ने भारतीय बोर्ड से खेद व्यक्त करते हुए स्वीकारा है कि स्थिति इतनी बिगड़नी नहीं चाहिए थी। हालांकि, वह अपने रुख पर अड़े रहे। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम ट्रॉफी चाहती है, तो उसके कप्तान (सूर्यकुमार यादव) को इसे लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से एसीसी के ऑफिस आना होगा।
राजीव शुक्ला की डांट के बाद नकवी को आई अक्ल
हालांकि बाद में राजीव शुक्ला ने खरी खरी सुनाई और नकवी को अकल आई। टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार राजीव शुक्ला ने कहा कि आपने सोचा भी कैसे कि हमारे खिलाड़ी आपके हाथ से ट्रॉफी ले लेंगे। आप एसीसी चैयरमैन, पीसीबी चैयरमैन के साथ पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। अपने फुटबॉलरों के जहाज गिराने जैसे तमाम ऊल-जुलूल ट्वीट किए। फिर आपने ये मुगालता कैसे पाल लिया। क्रिकेट और राजनीति का घालमेल आपने किया।
राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि आपको चाहिए था कि भारतीय बोर्ड से पहले ही बात करते या बोर्ड के किसी अधिकारी से बात कर लेते। आप कहते कि मैं ट्रॉफी दूं या नहीं। चलिए फिर अगर आप देने आ भी गए थे तब बात कर लेते , आपको बता दिया जाता कि आपके हाथ से खिलाड़ी ट्रॉफी नहीं लेंगे। आखिर आपने वजह ही खुद ऐसी दे दी थी। आप क्यों लंबे वक्त तक खड़े रहकर कंट्रोवर्सी बढ़ाने में लगे थे। ये आपको शोभा नहीं देता। हमारा कप्तान मुम्बई में है वो दुबई क्यों आएगा अब? वो तब जब मैं बता चुका हूं कि आपके हाथों से ट्रॉफी नहीं लेनी उनको। आप ट्रॉफी एसीसी या आईसीसी में भेज दें, हम वहां से मंगवा लेंगे।
टीवी 9 ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इतनी खरी खोटी सुनने के बाद नकवी ने कहा कि राजीव जी आप ठीक कह रहे हैं। जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ट्रॉफी आईसीसी को भेज रहा हूं, आप वहां से मंगवा लें। इस पर राजीव शुक्ला ने नकवी को धन्यवाद कहा और बोला ठीक है। ये पहले ही कर देते।
पहले ट्रॉफी देने से मना कर रहे थे नकवी
उल्लेखनीय है कि खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री होने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं। नकवी काफी देर मंच पर खड़े रहे, जिसके बाद अधिकारी ट्रॉफी वापस लेकर चले गए। जब मंगलवार को एसीसी की बैठक हुई, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी से बार-बार एशिया कप की ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंपने की मांग की थी।
बीसीसीआई ने भारतीय टीम को ट्रॉफी न सौंपने पर एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई। एसीसी की बैठक में राजीव शुक्ला ने नकवी से पूछा था कि उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं सौंपी? इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि एसीसी ट्रॉफी किसी की निजी संपत्ति नहीं है। इस बैठक के दौरान एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी पर बीसीसीआई के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बीसीसीआई ने इससे साफ इनकार कर दिया। भारतीय बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस पर कोई बातचीत नहीं होगी, ट्रॉफी हमारी है।
भारत ने रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान को 19।1 ओवरों में 146 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने 19।4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia