खेल की 5 बड़ी खबरें: सचिन तेंदुलकर ने फैंस को दिए फिटनेस टिप्स और माइकल क्लार्क 'ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया' से सम्मानित

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपना रस्सी कूदते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और अपने प्रशंसकों को एक संदेश दिया और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया है। यह एक तरह का सम्मान है जो कि किसी उपलब्धि या सेवा के लिए दिया जाता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सचिन तेंदुलकर ने फैंस को दिए फिटनेस टिप्स

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपना रस्सी कूदते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और अपने प्रशंसकों को एक संदेश दिया। सचिन ने कहा कि लॉकडाउन को दो महीने हो गए हैं, लेकिन लोगों को हार नहीं माननी चाहिए और कुछ न कुछ करते रहना चाहिए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'यह लॉकडाउन हर किसी के लिए काफी मुश्किल रहा है, लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। कुछ न कुछ करते रहिए और अपने आप को फिट तथा स्वस्थ रखिए।' सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने माता-पिता की खास देखभाल करने की भी अपील की थी. सचिन ने इंस्टाग्राम पर माता-पिता के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह माता-पिता के साथ समय बिता रहे थे।

इसे भी पढ़ें- दानिश कनेरिया ने गांगुली को ICC अध्यक्ष बनाए जाने का किया समर्थन और चैपल ने पांड्या पर जताया भरोसा

पूर्व कप्तान क्लार्क 'ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया' से सम्मानित

पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया है। यह एक तरह का सम्मान है जो कि किसी उपलब्धि या सेवा के लिए दिया जाता है। 39 वर्षीय क्लार्क को ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया के सामान्य डिवीजन में अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 2015 में विश्व कप जीता था। क्लार्क ने आस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 8643, 7981 और 488 रन बनाए हैं। क्लार्क ने इस खबर की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर कहा, " इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने के बाद मुझे पता नहीं है कि मैं कैसे इसका आभार व्यक्त करूं। मैं बहुत हैरान हूं लेकिन साथ ही बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह कहना मेरे लिए गर्व की बात है कि क्रिकेट ने मुझे उससे बढ़कर दिया है, जिसके बारे में मैंने कल्पना की थी।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर लैंगेरक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

जापान की फुटबाल जे-लीग की फस्र्ट डिवीजन टीम नगोया ग्रैम्पस के आस्ट्रेलियाई गोलकीपर मिशेल लैंगेरक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। लैंगेरक कोरोना से संक्रमित होने वाले क्लब के दूसरे खिलाड़ी हैं। जापान की समाचार एजेंसी क्योडो की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के लिए आठ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले लैंगेरक में हालांकि किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आए थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले नगोया के स्ट्राइकर मू कानाजाकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 31 साल के कानाजाकी ने टीम के ट्रेनिंग सेशन के बाद सिरदर्द और बुखार की शिकायत की थी। इसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उनके सम्पर्क में आए 26 खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट कराया। लैंगेरक जनवरी 2018 में नगोया से जुड़े थे। इससे पहले वह बुंदेसलीगा के डॉर्टमंड और स्टटगार्ड जैसे क्लबों की तरफ से खेल चुके हैं। जे-लीग के दोबारा सीजन शुरू करने की तैयारियों को झटका लग सकता है। पिछले हफ्ते ही फस्र्ट डिवीजन लीग को खाली स्टेडियम में चार जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

खिलाड़ियों को ईमानदारी से मानसिक मुद्दों पर बात करने की जरूरत :डोमिंगो

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने कहा है कि वे एक ऐसा वातावरण बनना चाहते हैं, जहां खिलाड़ी अपने मानसिक मुद्दों पर भी ईमानदारी से खुलकर बात कर सकें। डोमिंगो का बयान पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के उस बयान के बाद आया है, जिसमें मुर्तजा ने कहा था कि विश्व में अन्य खिलाड़ियों की तुलना में उन्हें अपने मानिसक मुद्दों पर बात करने का ज्याादा मौका नहीं मिला। क्रिकब्ज ने डोमिंगो के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि मानसिक थकान के बारे में कुछ खिलाड़ियों को ईमानदार होने और इसके बारे में खुलने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "सभी खिलाड़ी उन पहलुओं के बारे में बात करने के लिए सहज नहीं होंगे, लेकिन हम एक ऐसा वातावरण बनाना चाहते हैं, जहां हमारी टीम में हमारे खिलाड़ी इस बारे में खुलकर बात कर सकें कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं। क्या उन्हें ब्रेक की जरूरत है और क्या यह मानसिक या शारीरिक है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने याद किया पदार्पण

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने बताया है कि जब उन्हें 2011 में पहली बार टीम में आस्ट्रेलियी दौरे के लिए चुना गया था, तब उनके दांतों में तार बंधे हुए थे। बाउल्ट ने होबार्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस मैच को न्यूजीलैंड ने सात रनों से जीत लिया था। बाउल्ट ने अपनी टीम के साथी काइल जेमिसन के साथ टीम के यूट्यूब चैनल पर पोडकास्ट में कहा, "मैं जब चुना गया था उससे एक सप्ताह पहले मेरे दांतों में तार बंधे हुए थे। मुझे याद है कि मैं दंतों के डॉक्टर के पास गया था और उनसे कहा था कि मैं दांतों में तार के साथ आस्ट्रेलिया नही जा सकता।" उन्होंने कहा, "मुझे विशेष तौर पर यह याद है। मैं वहां बल्लेबाजी करने गया, मैंने अपने आप को पूरी तरह से पैक कर लिया था। मुझे देखर ब्रैड हेडिन न कहा था कि भाई क्या तुम्हारी मां जानती है कि तुम कौन हो।" बाउल्ट ने जब पदार्पण किया तब वह 22 साल के थे। बाउल्ट को चोटिल डेनियल विटोरी के स्थान पर टीम में जगह मिली थी। इस समय बाउल्ट अपनी टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- IPL आयोजित कराने पर बंटा BCCI और कोरोना के कारण इस पूर्व फुटबॉलर का निधन

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia