खेल की 5 बड़ी खबरें: 48 साल के हुए 'दादा', खिलाड़ियों ने दी बधाई और 117 दिनों बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की हुई वापसी

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी और कोरोना काल में पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

48 साल के हुए सौरव गांगुली, विराट, सचिन समेत कई क्रिकेटर्स ने दी बधाई

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। 'दादा', 'महाराजा', 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से मशहूर गांगुली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में नेटवेस्ट सीरीज जीती थी। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने भारत को यादगार जीत दिलाई थी, जिसके बाद गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टीशर्ट निकालकर लहराई थी। गांगुली के जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह समेत कई क्रिकेटरों ने बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें- 39 साल के हुए माही, दिग्गजों ने दी बधाई और 117 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कोरोना काल का पहला क्रिकेट मैच

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज से पहले क्रिकेट टेस्ट खेला जा रहा है। बारिश के कारण थोड़ा विलम्ब होने के भारतीय समय अनुसार 6 बजे टॉस हुआ, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस टेस्ट मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की 117 दिनों के लम्बे अंतराल के बाद वापसी हुई है जो कोरोना के कहर के कारण मार्च के मध्य से बंद है। साउथेम्प्टन के रोज बाउल में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे होना था, लेकिन बारिश के कारण देर हुई। कोरोना काल में यह पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से ही दुनिया भर में इंटरनेशनल क्रिकेट ठप पड़ा है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज के साथ एक बार फिर से क्रिकेट की बहाली हो रही है।

मुंबई: तेंदुलकर ने कोविड-19 प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का किया उद्घाटन

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अंधेरी के सेवेन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का किया उद्घाटन किया। यह पहल बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) की है, जिसने इस महामारी से लड़ने के लिए नए रास्ते खोले हैं। तेंदुलकर ने एक बयान में कहा, "हम कोविड-19 महामारी के रूप में काफी मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं। इस समय में हमारे डॉक्टर, पुलिस, म्युनिसिपल और सरकारी कर्मचारी बिना थके काम कर रहे हैं ताकि उन लोगों को जो वायरस से संक्रमित हैं उनको बचाया जा सके।" उन्होंने कहा, "पूरे विश्व में रिसर्च करने वाले इसकी वैक्सीन ढूंढ़ने में लगे हुए हैं। इसी बीच प्लाज्मा थेरेपी एक अच्छे विकल्प की तरह निकल कर आई है। मैं बीएमसी को यह सुविधा शुरू करने के लिए बधाई देता हूं।" उन्होंने कहा, "जो कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, मैं उन लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और प्लाज्मा थेरेपी के लिए अपना रक्त दान दें और जिंदगियों को बचाने में मदद करें।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

गांगुली बोले- टीम को विदेशों में अच्छा खेलने की जरूरत

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि न्यूजीलैंड में टेस्ट और वनडे सीरीज में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर वह टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली से बात करेंगे। गांगुली बुधवार को अपना 48वां जन्मदिन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम को बाहर जीतने की जरूरत है और साथ ही कहा कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए जरूरी है कि उन्हें समय दिया जाए। गांगुली ने स्पोटर्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, "आपको बाहर अच्छा खेलना होगा और वह इस समय ऐसा नहीं कर रहे हैं। इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है। जब हम बाहर खेलते थे, जब मैं कप्तान था, मैंने कहा था कि मैं सिर्फ इस बात पर परखा जाऊंगा कि हम बाहर कितना अच्छा खेलते हैं और यह अभी तक समान ही है। मैं विराट और रवि से बात करूंगा और खिलाड़ियों से भी और जो मदद हो सकती है करूंगा।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

एफए कप फाइनल में घुटने टेककर बैठेंगे खिलाड़िी, नस्लवाद का करेंगे विरोध

फुटबाल एसोसिएशन (एफए) अगले महीने होने वाले एफए कप के फाइनल में खिलाड़ियों को घुटने टेककर बैठने की अनुमति देगा। खिलाड़ी घुटने टेककर ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन करेंगे और नस्लवाद का विरोध करेंगे। मई में अमेरिका के मिनोपोलिस शहर में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का समर्थन किया जा रहा है। इंग्लिश प्रीमियर लीग मैच के दौरान भी खिलाड़ी घुटने टेककर नस्लवाद का विरोध कर रहे हैं। स्काई स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एफए का मानना है कि अगर खिलाड़ियों ने घुटने टेककर नस्लवाद कर विरोध करने का फैसला किया है तो यह समय उनके साथ खड़े होने का समय है और वे एक अगस्त को विम्बले स्टेडियम में फाइनल के दौरान खिलाड़ियों को ऐसा करने की इजाजत देंगे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */