खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना के बीच IPL की मेजबानी को तैयार श्रीलंका और आपस में भिडे़ पाक के दो क्रिकेटर

भारतीय महिला हॉकी टीम कोविड-19 से प्रभावित गरीब और प्रवासी परिवारों की मदद एक फिटनेस चैलेंज लांच कर फंड एकत्रित कर करेगी और कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। ऐसे में श्रीलंका ने आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोविड-19 : गरीबों के लिए फंड एकत्रित करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम कोविड-19 से प्रभावित गरीब और प्रवासी परिवारों की मदद एक फिटनेस चैलेंज लांच कर फंड एकत्रित कर करेगी। इस 18 दिन के फन फिटनेस चैलेंज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। एक ओर यह चैलेंज लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करेगा तो दूसरी तरफ तीन मई तक जारी लॉकडाउन के कारण लोगों को एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। भारतीय टीम की कप्तान रानी ने कहा, "इस मुश्किल समय में, जब कोविड-19 ने लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रखा है। ऐसे में हम हर दिन अखबारों और सोशल मीडिया पर देखते हैं कि कई लोग खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए हमने एक टीम के तौर पर इनकी मदद करने का फैसला किया है।"

इसे भी पढ़ें- खेल की 5 बड़ी खबरें: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ IPL 2020 और ये होटल बनेगा टीम कोहली का क्‍वारंटाइन सेंटर!

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोरोना के बावजूद IPL 2020 की मेजबानी करने को तैयार है श्रीलंका

कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। ऐसे में श्रीलंका ने आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था और अब पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय बोर्ड को लिखा कि वह आईपीएल की मेजबानी करने को तैयार है। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा के हवाले से लिखा है, "आईपीएल रद्द करने से बीसीसीआई और उसके हितधारकों को 500 मिलियन का नुकसान होगा। तो वो अपने नुकसान की भरपाई दूसरे देश में टूर्नामेंट को आयोजन कर सकते हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया    
फोटो: सोशल मीडिया   

स्मिथ 2022 तक के लिए द.अफ्रीकी क्रिकेट के निदेशक बने

पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को अप्रैल 2022 तक के लिए दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेट निदेशक चुना गया है। स्मिथ पिछले साल दिसंबर के मध्य में आईपीएल के 13वें सीजन तक के लिए बोर्ड का अंतरिम निदेशक बने थे। आईपीएल को हालांकि कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी डॉक्टर जैक्स फॉल ने कहा, " ग्रीम ने अपनी ऊर्जा, विशेषज्ञता, कड़ी मेहनत, संकल्प तथा जुनून के साथ पिछले छह महीने के दौरान पूरी क्षमता के साथ काम किया है।" स्मिथ ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए टीम के हिस्से के रूप में बोर्ड में बने रहने से खुश हैं।

यूएसटीए अध्यक्ष बोले- प्रशंसकों के बिना मुश्किल है अमेरिका ओपन

अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) के अध्यक्ष माइक डाउसे ने कोरोनावायरस के कारण अमेरिका ओपन-2020 की बिना दर्शकों के होने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है। साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम 24 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण उतपन्न हुई मौजूदा स्थिति में इसके होने की संभावनाएं काफी कम नजर आती हैं। जहां तक बिना दर्शकों को इस टूर्नामेंट को आयोजित करने की बात है तो डाउसे ने कहा कि "यूएसटीए किसी चीज को नजरअंदाज नहीं कर सकता है, लेकिन इस समय मैं कहूंगा कि ऐसा होने की संभावनाएं न के बराबर हैं।" अंग्रेजी अखबार द गर्जियन ने डाउसे के हवाले से लिखा, "अगर मेडिकल एक्सपर्ट आते हैं और कहते हैं कि बिना दर्शकों के टूर्नामेंट को सुरक्षित तरीके से कराने का तरीका है तो हम इस पर सोच सकते हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर भिडे़ पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर

पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटरों दानिश कनेरिया और फैसल इकबाल के बीच ट्विटर पर हल्की नोकझोंक देखते ही देखते कड़वी बातों में बदल गई जिसमें बात धर्म, मैच फिक्सिंग और देश के प्रति समर्पण तक जा पहुंची। बात एक वीडियो से शुरू हुई। इसमें पाकिस्तान के अपने समय के कामयाब स्पिनर कनेरिया की गेंद पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को एक के बाद एक छक्के मारते दिखाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मैच के दौरान कनेरिया ने लारा को स्लेज किया और फिर लारा उनकी गेंदों पर बरस पड़े थे। इस वीडियो पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज फैसल इकबाल ने लिखा, "मैं खुद इस मैच में बारहवां खिलाड़ी था। दानिश कनेरिया के व्यंग्य के जवाब में किंग लारा के छक्के देखने को मिले। बाद में लेग स्पिनर (कनेरिया) खुद डरे-सहमे नजर आए।"

इसे भी पढ़ें- खेल की 5 बड़ी खबरें: तय कार्यक्रम पर ही होगा टोक्यो ओलंपिक और वाल्सकिस को मिला गोल्डन बूट

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia