एशिया कप से पहले टीम इंडिया को चाहिए नया प्रयोजक, BCCI की स्पॉन्सरशिप से पीछे हटा Dream11
दरअसल, प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद से ड्रीम इलेवन, माई इलेवन सर्कल जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स बैन हो गए हैं। ऐसे में ड्रीम इलेवन को टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा है।
एशिया कप से करीब दो सप्ताह पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए स्पॉन्सर तलाशनी होगी। क्योंकि भारतीय क्रिकेटर अब ड्रीम इलेवन वाली जर्सी पहने मैदान पर नजर नहीं आएंगे। दरअसल, ऑनलाइन फैंटसी स्पोर्ट्स और गैंबलिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम इलेवन ने स्पॉन्सरशिप से पीछे हटने का फैसला किया है। ड्रीम इलेवन ने इसकी जानकारी बीसीसीआई को भी दे दी है। बता दें कि एशिया कप शुरू होने में बस 15 दिन ही बचे हैं।
दरअसल, प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद से ड्रीम इलेवन, माई इलेवन सर्कल जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स बैन हो गए हैं। ऐसे में ड्रीम इलेवन को टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, ड्रीम 11 के प्रतिनिधियों ने बीसीसीआई कार्यालय पहुंचकर सीईओ हेमांग अमीन से मुलाकात की। और उनको सूचित किया कि वो अब बोर्ड के साथ अपना करार जारी नहीं रख पाएंगे। इसका मतलब यह है कि ड्रीम इलेवन अब आने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया को स्पॉन्सर नहीं करेगा।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड अब स्पॉन्सरशिप जुटाने के लिए जल्द ही एक नया टेंडर जारी करेगाष वहीं बोर्ड से जुड़े एक और अधिकारी ने बताया, “कॉन्ट्रैक्ट से हटने पर ड्रीम इलेवन पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा, क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट में एक प्रावधान है जिसके मुताबिक यदि स्पॉन्सर का कोर बिजनेस सरकार द्वारा लाए गए किसी कानून से प्रभावित होता है तो वे क्रिकेट बोर्ड को किसी भी तरह का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।“
ड्रीम इलेवन की क्रिकेट जगत में बड़ी उपस्थिति है। आईपीएल में ही कई फ्रेंचाइजी टीमों के साथ इसका अनुबंध है। वहीं कैरेबियन प्रीमियर लीग का आधिकारिक फैंटेसी पार्टनर होने के साथ-साथ न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश का भी टाइटल प्रायोजक है। यह ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग और वुमेन बिग बैश लीग से भी जुड़ा है। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह समेत कई बड़े प्लेयर्स इसके ब्रांड एंबेसडर रहे हैं।
ड्रीम इलेवन की शुरुआत 18 साल पहले हुई थी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, यह 8 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ देश का सबसे बड़ा फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्म बन गया। जुलाई 2023 में ड्रीम इलेवन ने 358 करोड़ रुपये में बीसीसीआईI के साथ तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। ये कॉन्ट्रैक्ट साल 2026 तक था। लेकिन नए कानून के आने के चलते यह करार अगस्त 2025 के अंत में ही अंत करना पड़ा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia