नवजीवन बुलेटिन: कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप के बयान पर बवाल, व्हाइट हाउस को देनी पड़ी सफाई, देखिए 4 बड़ी खबरें

कश्मीर के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान से हंगामा मच गया है। ट्रंप का यह बयान अमेरिका के लिए मुसीबत बन गया है। पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय को सफाई देनी पड़ी और अब व्हाइट हाउस ने भी कहा है कि कश्मीर मसला भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मसला है।

user

नवजीवन डेस्क

कश्मीर के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बयान से हंगामा मच गया है। ट्रंप का यह बयान अमेरिका के लिए मुसीबत बन गया है। पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय को सफाई देनी पड़ी और अब व्हाइट हाउस ने भी कहा है कि कश्मीर मसला भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मसला है। इसलिए ये मसला दोनों देश बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कथित तौर पर कहा था कि कश्मीर समस्या सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मध्यस्थता करने की बात की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप के बयान को नकारा दिया है।

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान जारी कर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, “यह साफ है कि मौजूदा केंद्रीय सरकार आरटीआई कानून को एक विलेन के रूप में देखती है और केंद्रीय सूचना आयोग की स्थिति और स्वतंत्रता को नष्ट करना चाहती है, जिसे केंद्रीय चुनाव आयोग और केंद्रीय सतर्कता आयोग के साथ रखा गया था।”यूपीए अध्यक्ष ने कहा, “केंद्र सरकार अपने उद्देश्यों को हासिल करने के लिए अपने विधायी बहुमत का उपयोग कर सकती है, लेकिन इस प्रक्रिया में यह हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को अलग कर देगी।”

‘कालेधन पर वार, फिर एक बार मोदी सरकार’जैसे नारों के जरिए सत्ता में आई केंद्र की मोदी सरकार को अभी तक ये नहीं पता है कि स्विस बैंक में कितना कालाधन है। अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू करने के बाद भी मोदी सरकार के पास कोई आंकड़ा नहीं है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में सोमवार को वित्त मंत्री ने बताया कि स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा कराए पैसे में 2018 में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जेड प्लस सुरक्षा वापस लिया जाएगा। यानि ब्लैक कैट कमांडो का दस्ता अब अखिलेश यादव की सुरक्षा में नहीं रहेगा। सूत्रों के मुताबिक इस बारे में आदेश पर दस्तखत हो चुके हैं और एनएसजी को सूचित किया जाएगा, हालांकि मुलायम सिंह यादव और मायावती की सुरक्षा में एनएसजी तैनात रहेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia