नवजीन बुलेटिन: सड़क हादसे की शिकार उन्नाव रेप पीड़िता की हालत गंभीर, बीजेपी विधायक पर आरोप, देखिए 4 बड़ी खबरें

सड़क हादसे का शिकार हुई उन्नाव की रेप पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल केडॉक्टरों का कहना है कि एक्सीडेंट के कारण उसके फेफड़ों में चोट लगी है। कुछ समय केलिए पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसका ब्लड प्रेशर गिर रहा है।

user

नवजीवन डेस्क

सड़क हादसे का शिकार हुई उन्नाव की रेप पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्सीडेंट के कारण उसके फेफड़ों में चोट लगी है। कुछ समय के लिए पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसका ब्लड प्रेशर गिर रहा है। इसके अलावा पीड़िता के दाहिने कॉलर की हड्डी, दाईं ओर की कुछ पसलियां, दाहिने हाथ और दाहिने पैर में फ्रैक्चर है। वहीं पीड़िता के परिजन भी इसे हादसा नहीं मानते। उनका आरोप है कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारे पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।

डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो “मैन वर्सेज वाइल्ड “में जल्द ही देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी भी नजर आएंगे। इंटरनैशनल टाइगर्स डे के मौके पर शो के स्टार बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत में वन्य जीव संरक्षण के लिए किए उपायों को लेकर उन्होंने खास कार्यक्रम शूट किया है। पीएम मोदी मशहूर शो प्रजेंटर से भारत की विशाल प्राकृतिक विविधता और प्रकृति संरक्षण उपायों पर भी चर्चा करते नजर आएंगे।

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान बनाए रखे जाने पर सवाल खड़े किए हैं। गावस्कर मानते हैं कि कोहली को दोबारा कप्तानी सौंपे जाने से पहले आधिकारिक बैठक होनी चाहिए थी। मिड-डे में प्रकाशित अपने लेख में गावस्कर ने लिखा है, 'अगर उन्होंने (चयनकर्ता) वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान का चयन बिना किसी मीटिंग के कर लिया तो यह सवाल उठता है कि क्या कोहली अपनी बदौलत टीम के कप्तान हैं या फिर चयन समिति की खुशी के कारण हैं।'

बॉलीवुड के जाने माने गायक उदित नारायण को किसी अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। उदित नारायण ने कहा है कि पिछले एक महीने से अज्ञात शख्स उन्हें कॉल करके जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस धमकी से परेशान होकर 2 हफ्ते पहले अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले अज्ञात शख्स ने उनसे कोई पैसे की डिमांड नहीं की है। पुलिस को ये नंबर बिहार का लोकेट हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */