वीडियो: जब सीढ़ियों से गिरा फोटोग्राफर तो अपनी सुरक्षा घेरे को तोड़कर दौड़े राहुल गांधी, दिया सहारा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब वह भुवनेश्‍वर एयरपोर्ट के बाहर निकल रहे थे तो फुटपाथ पर एक फोटोग्राफर उनकी तरफ बढ़ा लेकिन इस चक्‍कर में वह गिर पड़ा। इस बीच राहुल गांधी दौड़कर आए और उस फोटोग्राफर को सहारा देकर खड़ा किया।

फोटो: सोशल मी़डिया
फोटो: सोशल मी़डिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसकी वजह से राहुल गांधी की हर जगह तारीफ हो रही है। रअसल, एक फोटोग्राफर राहुल गांधी की फोटोज क्लिक करते-करते अचानक सीढ़ियों से नीचे गिर गया। यह देखते ही राहुल गांधी सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए तुरंत उसकी ओर दौड़े और हाथ पकड़कर उसे सहारा दिया।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर का बैलेंस बिगड़ा और वो सिर के बल नीचे गिरा। राहुल गांधी के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों ने भी फोटोग्राफर के पास जाकर उसका हालचाल जाना।

वहीं इसके बाद एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने मोदी सरकार और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि आरएसएस देश की सभी संस्थाओं में घुसना और उन्हें नियंत्रित करना चाहती है।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा: रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- झूठे आंकड़ों के जरिए धोखा दे रही है सरकार

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia