सिनेमा

अभिनेता सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही जान से मारने की धमकियों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

सलमान खान कहा कि भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यहीं है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

अभिनेता सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर प्रतिक्रिया दी है। इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए सलमान खान ने कहा कि 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है।'

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशन के बीच सलमान खान ने मुंबई में प्रेस से खुलकर बात की। इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने पूछा कि क्या उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है? इस पर सलमान ने आसमान की ओर इशारा करते हुए कहा, "भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यहीं है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है।"

Published: undefined

पिछले कुछ महीनों में सलमान खान को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई धमकियां मिली हैं। अक्टूबर 2024 में सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को कथित तौर पर बिश्नोई गैंग द्वारा निशाना बनाया गया था। अपने जान पर मंडराते खतरे के बावजूद सलमान ने इसका असर अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पर नहीं पड़ने दिया है और काम करते रहे।

बीते तीन सालों में सलमान खान और उनके परिवार और दोस्तों पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खतरा मंडराता मंडरा रहा है। इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान धमकी भरा पत्र मिला था। इसके बाद फिर सलमान खान के घर और फार्म हाउस की रेकी और सलमान के घर पर फायरिंग हुई थी।

Published: undefined

कथित तौर पर, बिश्नोई, सलमान खान से इस बात का बदला लेना चाहते हैं कि अभिनेता ने 'हम साथ-साथ हैं' फिल्मकी शूटिंग के दौरान कथित तौर पर एक काले हिरण का शिकार किया था। काले हिरण का सम्मान करने वाला बिश्नोई समुदाय इस घटना से बहुत आहत हुआ था। 2018 में, जोधपुर में एक अदालत में पेशी के दौरान, बिश्नोई ने कहा था, "हम सलमान खान को मार देंगे। एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा।" बाद में सलमान खान इस केस से निचली अदालत से बरी हो गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined