दिग्गज गायिका आशा भोसले ने 91 की उम्र में भी कमाल की परफॉरमेंस दी है। उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह न केवल करण औजला के हिट सॉन्ग 'तौबा तौबा' को बेहतरीन अंदाज में गाती बल्कि उसके साथ कमाल के डांस मूव्स भी करती नजर आईं। दुबई में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में हिट 'तौबा तौबा' को गाकर आशा भोसले ने वहां उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह काले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में स्टेज पर हाथ में माइक के साथ खड़ी दिखीं। करण औजला के गाने को गाने के बाद भोसले ने इस पर एक स्टेप भी किया।
'तौबा तौबा' गाने को करण औजला ने कंपोज किया है। इसके साथ ही गाने को आवाज भी उन्होंने ही दी है। ‘तौबा तौबा’ विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क स्टारर 'बैड न्यूज' का गाना है। करण औजला ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इसे एक यादगार पल बताया। गायक ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में लिखा, “आशा भोसले जी, संगीत की देवी ने ‘तौबा तौबा’ गाया। एक ऐसा गीत जिसे एक छोटे से गांव में पले-बढ़े एक बच्चे ने तैयार किया। खास बात है कि उस बच्चे के पास कोई म्यूजिक बैकग्राउंड भी नहीं है। उन्होंने आगे बताया, "इस गाने को न केवल प्रशंसकों बल्कि संगीत कलाकारों से भी बहुत प्यार मिला है, लेकिन यह पल वास्तव में यादगार है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं। इसने मुझे वास्तव में आप सभी को ऐसी धुनें देते रहने और साथ में और यादें बनाने के लिए प्रेरित किया।" उन्होंने एक अन्य स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, "मैंने इसे (तौबा तौबा गाने को) 27 साल की उम्र में लिखा था। उन्होंने इसे 91 साल की उम्र में मुझसे बेहतर गाया।"
Published: undefined
बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट के जरिए प्रशंसकों को दिसंबर के रोमांच की झलक दिखाई। 'सीता रामम' फेम मृणाल ठाकुर ने दिल को छू लेने वाली तस्वीरों और वीडियो के साथ महीने के यादगार पलों को कैद किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में मृणाल ने त्योहारों से लेकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताए खूबसूरत पलों के साथ-साथ उनकी संजोई हुई यादों की भी झलक दिखाई। तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने लिखा, "दिसंबर हैदराबाद- मां।" मृणाल ने सेट पर काम करते हुए खुद की क्लिप भी शेयर की, जिसमें उनकी आगामी प्रोजेक्ट्स के पर्दे के पीछे की झलक भी दिखाई दी।
इससे पहले अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को बताया था कि उन्होंने 'डकैत' की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह अपनी वैनिटी वैन में मेकअप करवाते दिखी थीं। आगामी फिल्म ‘डकैत’ में मृणाल ठाकुर अभिनेता अदिवी शेष के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। एक्शन-ड्रामा फिल्म के निर्देशक शेनिल देव हैं। यह एक गुस्सैल अपराधी की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने की योजना बनाता है जिसने उसे धोखा दिया था। किरदार के बारे में जानकारी देते हुए मृणाल ने बताया था, "फिल्मों में मैं जिस किरदार को निभाने जा रही हूं, वह मुझे एक ऐसे रूप को दिखाने का मौका देगा जो मैंने एक कलाकार के तौर पर पहले कभी नहीं निभाया था। 'डकैत' की कहानी दर्शकों के लिए देखने लायक है। मैं शेनिल द्वारा कल्पना की गई दुनिया में उतरने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।"
Published: undefined
‘द दिल्ली फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपकमिंग फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की शूटिंग कैसे कर रहे हैं, इसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की। पर्दे के पीछे की झलक को सामने रखते हुए उन्होंने ना केवल टीम की मेहनत को दिखाया, बल्कि बताया कि हर फ्रेम, हर कहानी और डिटेल हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को आपके सामने रखेगा। ‘द दिल्ली फाइल्स’ के पर्दे के पीछे की झलक (बिहाइंड द सीन्स) वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर विवेक रंजन ने कैप्शन में लिखा, “हर फ्रेम, हर कहानी, डिटेल - हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को बताने और आपके सामने रखने के लिए दिन-रात काम करने वाली हमारी टीम के जुनून, समर्पण और अथक प्रयास के साथ तैयार किया गया। उन्होंने आगे लिखा,“ ‘द दिल्ली फाइल्स’ एक फिल्म से कहीं बढ़कर है, यह खामोश लोगों को आवाज देने का मिशन है। द दिल्ली फाइल्स 15 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है।”
वीडियो सेट के गहन माहौल की झलक को पेश करता है, जिसमें निर्देशक पूरी शिद्दत से टीम के साथ काम करते नजर आए। अभिनेता अपनी टीम के साथ किरदारों में डूबे हुए दिखाई दिए। वहीं, फिल्म की टीम कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए मेहनत करती नजर आई। विवेक रंजन अग्निहोत्री की गिनती इंडस्ट्री के उन निर्देशकों में की जाती है, जो गंभीर मुद्दों पर बेहतरीन और मंझे हुए कलाकारों के साथ फिल्म को अपने अंदाज में आकार देते हैं। विवादास्पद और चुनौतीपूर्ण विषयों से अग्निहोत्री पीछे नहीं हटते। ‘द कश्मीर फाइल्स’ हो या ‘वैक्सीन वॉर’ निर्देशक शानदार फिल्में दर्शकों के सामने रखते आए हैं। ‘द दिल्ली फाइल्स’ का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री तो निर्माता अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी हैं। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रस्तुत की जाएगी। फिल्म 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined