Diljit Dosanjh इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वो देश के अलग-अलग हिस्सों में म्यूजिक कॉन्सर्ट करने वाले हैं। इस बीच इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ के खाते में कई बड़ी फिल्में भी हैं। वो ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक में उनका किरदार निभा रहे हैं। ‘पंजाब 95’ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल CBFC और मेकर्स के बीच एक लड़ाई चल रही है। फिल्म में पहले ही CBFC ने 85 कट की मांग की थी। हालांकि, रिवाइजिंग कमिटी के रिव्यू के बाद अब फिल्म में 120 कट्स लगाने की डिमांड की गई है।
फिल्म को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में मिड डे की एक रिपोर्ट सामने आई थी। इसी के साथ कुछ और बदलाव की मांग भी की गई है। फिल्म में ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा का नाम बदलने को कहा गया है। CBFC ने मेकर्स को सुझाव भी दिया है कि कैरेक्टर का नाम बदलकर सतलुज रखा जा सकता है। इस नाम के पीछे की वजह है नदी।
Published: undefined
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति व आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मालदीव में मनाई। कपल ने मालदीव से कुछ खूबसूरत पल अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किए। तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। उनके खूबसूरत रिश्ते के सार को कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। परिणीति ने इंस्टाग्राम पर मालदीव में राघव के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह के जश्न की दिल को छू लेने वाली कई तस्वीरें शेयर की। जोड़े को समुद्र के किनारे कुर्सियों पर आराम करते हुए और सनसेट निहारते हुए देखा जा सकता है, जिसमें सफेद रेत पर "हैप्पी एनिवर्सरी" लिखा हुआ है।
एक और तस्वीर में परिणीति एक स्टाइलिश नीली शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स में दिखाई दे रही हैं। वहीं इसमें राघव को शॉर्ट्स और शर्ट में देखा जा सकता है। दोनों कैमरे के लिए शानदार पोज देते हुए नजर आ रहे है। आकर्षण को और बढ़ाते हुए एक वीडियो में जोड़े को समुद्र तट पर हाथ में हाथ डाले चलते हुए बातचीत करते हुए देख सकते हैं। वहीं राघव ने भी इस ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। पोस्ट के कैप्शन में परिणीति ने लिखा, "कल हमारा दिन शांत रहा, सिर्फ हम दोनों ही थे..लेकिन हमने आप सभी की हर शुभकामना और संदेश को पढ़ा और हम इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकते। राघव मुझे नहीं पता कि मैंने अपने पिछले जन्म और इस जन्म में ऐसा क्या किया कि मैं आपको पाने लायक बन गई। मैंने एक आदर्श सज्जन, अपने नासमझ दोस्त, संवेदनशील साथी, एक ईमानदार इंसान से शादी की है। हमारे देश के प्रति आपका समर्पण और प्रतिबद्धता मुझे बहुत प्रेरित करती है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। हम पहले क्यों नहीं मिले? सालगिरह मुबारक राघव, हम दोनों एक हैं"।
Published: undefined
रेडिट पोस्ट में यह दावा किया गया है कि ऐश्वर्या कई सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं। जिस वजह से वह अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह अपनी डाइट नहीं ले पा रही हैं और ना ही वह वजह घटाने के लिए किसी तरह की दवाइयां या सप्लीमेंट्स ले पा रही हैं। रेडिट की पोस्ट में लिखा है- मेरी दोस्त ने बॉलीवुड में काम किया उसने मुझे बताया कि ऐश्वर्या कुछ सालों से मेडिकल कंडीशन से गुजर रही हैं। जिसके बारे में मैं नहीं बताऊंगी। इस वजह से वह स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो नहीं कर पा रही हैं। जिस वजह से उनका वजन बढ़ रहा है और इसके लिए वह वजन कम करने वाली दवाइयां नहीं ले पा रही हैं। इसके लिए उनके स्टाइलिश जिम्मेदार नहीं हैं। वह अपने शरीर के मुताबिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं। अभी तक ऐश्वर्या राय और उनकी टीम ने उनकी पर्सनल लाइफ और उनके मेडिकल कंडीशन के बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। फिलहाल तो ऐश्वर्या अभी चुप हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं।
Published: undefined
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर इन दिनों 'देवा' लुक में नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने बालों को लेकर चिंता व्यक्त की है। शाहिद ने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कार की पिछली सीट पर बैठे अपने छोटे बालों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा: “ये बाल आते क्यों नहीं… देवा रे देवा”। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित ‘देवा’ रोमांच और ड्रामा के साथ एक्शन से भरपूर रोलर-कोस्टर राइड का वादा करती है। यह 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। हाल ही में, शाहिद ने “जी करदा” पर थिरकते हुए अपने भीतर के पंजाबी मुंडा को बाहर निकाला था।
शाहिद ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें 2008 की एक्शन कॉमेडी फिल्म “सिंह इज किंग” के गाने पर भांगड़ा करते हुए देखा जा सकता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, ओम पुरी, रणवीर शौरी, नेहा धूपिया, जावेद जाफरी, सोनू सूद और सुधांशु पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस वीडियो पर कैप्शन देते हुए शाहिद ने लिखा, "जब जी करदा तो मैं करदा, भांगड़ा।'' शाहिद के निजी जीवन की बात करें तो जुलाई 2015 में उन्होंने मीरा के साथ शादी की थी। दंपति की एक बेटी मीशा और बेटा जैन है। उनके करियर की बात करें तो शाहिद ने 2003 में केन घोष द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'इश्क विश्क' से अपनी शुरुआत की। इस फिल्म में अमृता राव और शेनाज ट्रेजरीवाला भी थीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined