चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जायेंगे चूंकि बीसीसीआई की नयी यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिये लागू हो रही है। भारतीय टीम को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है जिसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना है । न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला दो मार्च को होना है । रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन शहरों में होगा। चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को है लिहाजा यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा । नयी नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिये जा सकता है।
बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, अगर कुछ बदलता है तो बात अलग है लेकिन अभी तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा । एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछा था लेकिन उसे बताया गया कि नयी नीति का पालन किया जायेगा । बीसीसीआई की नीति में कहा गया है, विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे ( 18 वर्ष से कम उम्र के ) अधिकतम दो सप्ताह के लिये साथ रह सकते हैं । इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी । इससे इतर अवधि के लिये खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठायेगा। आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1 . 3 से हार के बाद यह नीति बनाई गई थी ।
Published: undefined
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच के दौरान उग्र व्यवहार के लिए पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान गुलाम पर जुर्माना लगाने के अलावा उन्हें एक-एक डिमेरिट अंक दिया है। आचार संहिता के नियम 2.12 का उल्लंघन करने के लिए अफरीदी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह नियम ‘किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क।’ से जुड़ा है। यह घटना बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की पारी के 28वें ओवर में हुई जब अफरीदी ने एक रन लेने का प्रयास कर रहे मैथ्यू ब्रीट्जके का जानबूझकर रास्ता रोका जिससे शारीरिक संपर्क हुआ और दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई। तेज गेंदबाज अफरीदी ने मैच के बाद स्वीकार किया कि वह मैच के दौरान कुछ समय के लिए ब्रीट्जके को परेशान करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मैच खत्म होने के बाद दोनों ने सब कुछ भुलाकर हाथ मिलाया।
एक अन्य घटना में शकील और स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक गुलाम पर 29वें ओवर में तेम्बा बावुमा के रन आउट होने के बाद उनके बहुत करीब पहुंचकर जश्न मनाने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दोनों खिलाड़ियों को संहिता के नियम 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, काम या हाव-भाव का उपयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है।’ आईसीसी ने फैसला सुनाया कि अफरीदी ने जानबूझकर ब्रीट्जके का रास्ता रोका था और सऊद तथा गुलाम ने बावुमा के आउट होने पर उनके बेहद करीब पहुंचकर जश्न मनाया।
Published: undefined
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी में से एक, राजस्थान रॉयल्स ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर साईराज बहुतुले को टीम के स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। 52 वर्षीय साईराज बहुतुले 2018-21 से सेटअप का हिस्सा रहे हैं और रॉयल्स में वापस लौटे हैं। उनके पास अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू अनुभव का खजाना है। भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक दिग्गज खिलाड़ी, बहुतुले के पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 630 से अधिक विकेट और 6,000 रन बनाने का प्रभावशाली रिकॉर्ड है। उन्होंने दो टेस्ट और आठ वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और तब से एक सफल कोचिंग करियर में तब्दील हो गए हैं, जिसमें उन्होंने मुंबई, बंगाल, केरल और भारतीय राष्ट्रीय पुरुष टीम जैसी टीमों का मार्गदर्शन किया है, जहां उन्होंने उभरती प्रतिभाओं को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बहुतुले का फ्रेंचाइजी में स्वागत करते हुए, राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, "सैराज की स्पिन गेंदबाजी की गहरी समझ और उनके व्यापक कोचिंग अनुभव ने उन्हें हमारी टीम के लिए एक अमूल्य जोड़ बना दिया है। युवा गेंदबाजों को प्रशिक्षित करने की उनकी सिद्ध क्षमता राजस्थान रॉयल्स में हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। उनके साथ पहले काम करने के बाद, मुझे विश्वास है कि उनकी अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन हमारे खिलाड़ियों को काफी लाभान्वित करेगा क्योंकि हम आगामी सत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते हैं।"
अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, सैराज बहुतुले ने टिप्पणी की, "राजस्थान रॉयल्स में फिर से शामिल होना एक बहुत बड़ा सम्मान है। प्रतिभाओं को निखारने और क्रिकेट के एक रोमांचक ब्रांड को खेलने के लिए फ्रेंचाइजी की प्रतिबद्धता मेरे अपने कोचिंग दर्शन से मेल खाती है। मैं राहुल और बाकी कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर हमारे गेंदबाजी आक्रमण को विकसित करने और टीम की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य आगामी सत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करना है।" यह नियुक्ति 2025 के आईपीएल सत्र की तैयारी के लिए विश्व स्तरीय कोचिंग समूह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स के समर्पण को रेखांकित करती है।
Published: undefined
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है और गुजरात जायंट्स अपने घरेलू डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है। शुक्रवार को वडोदरा के नए बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) स्टेडियम में वे मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ेंगे। मैच से पहले, मुख्य कोच माइकल क्लिंगर और कप्तान एश्ले गार्डनर दोनों ने सीजन के लिए टीम की तैयारी और पहली बार घरेलू मैदान पर खेलने को लेकर उत्साह पर अपने विचार साझा किए। क्लिंगर ने कहा, "हमारे पहले तीन मैच गुजरात की भीड़ के सामने हैं। उम्मीद है कि सिर्फ़ वडोदरा से ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र से प्रशंसक आएंगे, नारंगी रंग के कपड़े पहनेंगे और हमारा समर्थन करेंगे। पिछले साल, हमें बैंगलोर में आरसीबी और दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ खेलना था, और वहां काफ़ी भीड़ थी। अगर हम यहां भी वैसा ही माहौल बना सकें तो यह बहुत अच्छा होगा।"
गार्डनर, जो पहली बार टीम की अगुआई करेंगी, ने कहा, "हमें पहली बार अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने का मौका मिला है, जो रोमांचक है। मुझे लगता है कि हमने अपने प्रशंसकों के साथ एक बहुत मजबूत आधार बनाया है, और उम्मीद है कि हम इस सीज़न की शुरुआत वैसे ही कर पाएंगे जैसा हम चाहते हैं - ख़ास तौर पर यहां घर पर, अपने प्रशंसकों के सामने खेलते हुए।" अपने घरेलू चरण में, गुजरात जायंट्स का सामना 16 फरवरी को यूपी वॉरियर्स से होगा, उसके बाद 18 फरवरी को मुंबई इंडियंस से होगा। बीसीए स्टेडियम की स्थितियों के बारे में बात करते हुए, क्लिंगर ने कहा, "स्टेडियम शानदार लग रहा है, और सभी रिपोर्टों से पता चलता है कि विकेट वास्तव में अच्छा है - एक उचित बल्लेबाजी विकेट जो उम्मीद है कि बहुत सारे रन बनाएगा, मुख्य रूप से हमारी टीम के लिए, लेकिन किसी भी तरह से, यह दर्शकों के लिए रोमांचक क्रिकेट बनाएगा।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined