सिनेमा

सिनेजीवन: कियारा-सिद्धार्थ के घर गूंजने वाली है किलकारी, दी गुडन्यूज और कंगना ने मांगी जावेद अख्तर से माफी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर किलकारी गूंजने वाली है। कियारा मां बनने वाली हैं और जावेद अख्तर से माफी मांग कंगना ने खत्म की 5 साल की कानूनी लड़ाई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ के घर गूंजने वाली है किलकारी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। फिल्म शेरशाह में उनकी शानदार केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीता और ये दोनों भी एक-दूजे को अपना दिल दे बैठे। इस फिल्म के बाद कियारा-सिद्धार्थ साथ आए और दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूजे को अपना हमसफर बना लिया और अब ये जोड़ा नए सफर की ओर बढ़ चला है। हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी हथेलियों में पीले मोजे की तस्वीर शेयर की और पोस्ट को कैप्शन दिया, "हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द ही आ रहा है"।

कुछ दिन पहले, कियारा ने टीरा इवेंट में अपनी लेटेस्ट आउटिंग से प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दी थी। उन्होंने एक ढीली-ढाली ब्लैक कॉलर शर्ट और मिडी स्कर्ट पहनी थी। कुछ ही समय में, नेटिजेंस ने यह अंदाजा लगाया कि एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही थी।

Published: undefined

जावेद अख्तर से माफी मांग कंगना ने खत्म की 5 साल की कानूनी लड़ाई, कोर्ट के सामने हुई सुलह

एक्ट्रेस कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच कई सालों से कानूनी लड़ाई चल रही है। जावेद अख्तर के मानहानि मामले में कई बार कंगना को समन जारी हो चुका है, लेकिन वह कभी भी तारीख पर नहीं पहंची। वहीं, अब 5 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, दोनों ने आपसी सहमति से मुकदमा खत्म करने का फैसला किया है। कंगना ने जावेद अख्तर से माफी मांग ली है और उनके साथ सुलह कर ली है। कंगना रनौत ने लिखित रूप में कहा कि वह जावेद अख्तर का बहुत सम्मान करती हैं और उनके बयानों की वजह से उन्हें जो असुविधा हुई, उसके लिए वह माफी मांगती हैं।

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच चल रहे इस कानूनी विवाद की शुरुआत 5 साल पहले हुई थी, जब जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। कंगना ने इसके बाद काउंटर याचिका दायर की थी। इस मामले में पिछले 40 सुनवाईयों के दौरान, कंगना कोर्ट में कभी नहीं आईं, जबकि जावेद अख्तर नियमित रूप से कोर्ट में पेश होते रहे। इसी सप्ताह मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान, कंगना फिर से कोर्ट में पेश नहीं हुईं, जिसके बाद गीतकार के वकील ने एक्ट्रेस के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की अपील की थी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

एमटीवी रोडीज के सेट पर पहुंचे नेहा धूपिया के बच्चे, अभिनेत्री बोलीं- ‘सबसे बड़े चीयरलीडर’

अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने व्यस्त शेड्यूल और निजी जीवन के बीच संतुलन बिठाना बखूबी जानती हैं। इसका प्रमाण है उनका सोशल मीडिया अकाउंट, जिस पर वह अक्सर परिवार से जुड़े बेहतरीन पोस्ट शेयर करती रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में वह शो ‘एमटीवी रोडीज’ के सेट पर अपने दोनों बच्चों मेहर और गुरिक के साथ खास पल का लुत्फ उठाती नजर आईं। सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उनके बच्चे मेहर और गुरिक उनके सबसे बड़े चीयरलीडर बन गए हैं। अभिनेत्री ने बच्चों के साथ खेलते हुए एक प्यारा सा वीडियो डाला। क्लिप की शुरुआत नेहा की बेटी मेहर से होती है, जो उनके पास दौड़ती हुई आती है और नेहा अपनी लाडली को गोद में उठा लेती हैं। इसके बाद वह अपने बेटे को भी गोद में उठा लेती हैं।

वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हमारी बच्ची मेहर और बेटा गुरिक एमटीवी रोडिज के बेहतरीन सेट पर आए।” अभिनेत्री ने वीडियो पर लिखा, “आपके बच्चे आपके सबसे बड़े चीयरलीडर हैं।” नेहा ने वीडियो के साथ गायक माइल्स स्मिथ के लोकप्रिय गाने ‘नाइस टू मीट यू’ को भी जोड़ा। नेहा सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में बेटी मेहर और डैडी अंगद बेदी का एक वीडियो शेयर किया था। नेहा ने वीडियो के जरिए एक 'छोटी सी प्रेम कहानी' के बारे में भी बताया था जो अंगद उनकी बेटी की है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर अक्षय ओबेरॉय बेहद खुश, बोले- ‘मेरे लिए ये खास’

अभिनेता अक्षय ओबेरॉय, वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में चार गानों पर डांस करते नजर आएंगे। अभिनेता ने बताया कि करण जौहर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म उनके लिए बेहद खास है। अक्षय ‘फाइटर’ के गाने ‘शेर खुल गए’ में अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ डांस कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा से डांस करना पसंद रहा है लेकिन यह पहली बार है जब मैं एक ही फिल्म में 4 गानों पर डांस करता नजर आऊंगा। अक्षय ने बताया, “‘शेर खुल गए’ में ऋतिक रोशन के साथ डांस करना एक शानदार अनुभव था। वरुण धवन, सान्या और जान्हवी कपूर भी बेहतरीन डांसर हैं और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के साथ मुझे वास्तव में अपने इस पहलू को तलाशने का मौका मिला और यह मेरे लिए रोमांचक एहसास है।”

उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट की मांग थी कि फिल्म में कई एनर्जेटिक गाने हों। बताया, “मुझे कभी भी ऐसे रोल का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। यह पहली बार है, जब मैं किसी फिल्म में इतना डांस करूंगा। मैं फिल्म और गाने को लेकर उत्साहित हूं। इन गानों की शूटिंग में मुझे बहुत मजा आया। इससे पहले अक्षय ने बताया था कि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में काम करना उनके करियर की एक बड़ी सफलता है। अपने अभिनय सफर के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया था, "धर्मा प्रोडक्शंस जैसे पावरहाउस का ध्यान आकर्षित करने में मुझे 14 साल लग गए और मेरे लिए, यह एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि है।" उन्होंने कहा, "हमारी इंडस्ट्री में करण जौहर की फिल्में ना केवल अपनी कहानी कहने के लिए बल्कि दर्शकों पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए भी जानी जाती हैं। धर्मा फिल्म का हिस्सा बनना एक विरासत में शामिल होने जैसा है। यह किसी भी अभिनेता के लिए एक सपना है क्योंकि इसके साथ बहुत अधिक एक्सपोजर, पहुंच और सम्मान आता है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined