सिनेमा

जन्मदिन विशेष : लता मंगेशकर होने के मायने

लता मंगेशकर ने हिंदी फिल्म संगीत को इतना प्रभावित किया है कि किसी दूसरी गायिका की उनसे तुलना किये बिना उनकी काबिलियत को आंकना बहुत मुश्किल है। उनके जन्मदिन पर मौका है संगीत पर उनके प्रभाव को समझने का

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images 

1991 में मुझे मौका मिला था संगीतकार अनिल बिस्वास से मिलने का. मुझे साथ ले जाने वाले पत्रकारों के साथ मेरी यह मूक सहमति थी कि मैं कुछ भी नहीं बोलूंगी। मुझे अनिल बिस्वास के बारे में कुछ ख़ास जानकारी नहीं थी इसलिए मैं सहर्ष राज़ी हो गयी। वह इंटरव्यू आज भी मेरी स्मृति में अंकित है। उन बहुत सी बातों के अलावा जो अनिल बिस्वास से बात करते हुए मालूम हुयीं, लता मंगेशकर के बारे में उन्होंने जो कहा वह आज तक भूला नहीं है। अनिल बिस्वास ने बताया था कि किस तरह किशोरी लता घंटों उनके यहाँ बैठ कर रियाज़ किया करती थीं- न सिर्फ गाने कि बल्कि उर्दू शब्दों के तलफ्फुज की भी। यही वजह है कि उनके गानों में कहीं भी उनका मराठी उच्चारण नहीं झलकता।

Published: undefined

अनिल बिस्वास ने ही उन्हें प्रोत्साहित किया था कि वे अपनी मूल शैली में ही गायें और उस वक्त की मशहूर गायिका नूर जहाँ की नक़ल ना करें। जब संगीत निर्देशक गुलाम हैदर ने लता से शहीद फिल्म के गाने गवाने की बात की, तो फिल्म निर्देशक शशिधर मुखर्जी ने यह कह कर बात को टाल दिया कि लता की आवाज़ बहुत पतली है। तब गुलाम हैदर ने कहा था कि जल्द ही फिल्म डायरेक्टर और म्यूजिक कम्पोजर उनके सामने लाइन लगा कर खड़े होंगे और उनकी मनुहार करेंगे कि वे उनकी फिल्म में गायें। यह बात सच साबित हुयी।

Published: undefined

एक लम्बे अरसे तक मंगेशकर बहनों का हिंदी फ़िल्मी संगीत में वर्चस्व रहा। लता की आवाज़ में मासूमियत, रोमांटिसिज्म और गहराई थी तो आशा की आवाज़ मादक और उल्लास लिए। मंगेशकर बहनों की वजह से सुमन कल्यानपुर, मुबारक बेगम और हेमलता जैसी कई अन्य काबिल गायिकाओं को मुनासिब जगह नहीं मिल पायी। बाद में अनुराधा पौडवाल ज़रूर अपनी गायकी से अपने लिए कुछ जगह बना पायीं।

अनिल बिस्वास के साथ ही लता को सी रामचंद्रन से मिलने का मौका मिला और दोनों की जोड़ी ने कुछ अविस्मरणीय गीत फिल्म इंडस्ट्री को दिए।

Published: undefined

शुरुआत में लता की आवाज़ की खासियत ये रही कि यह एक बेहद नाज़ुक आवाज़ थी और निचले स्वर में उनके गीत मन को छू जाते थे। बाद में लक्ष्मी कान्त प्यारे लाल की जोड़ी ने उनसे ऊंचे स्वर में गवाना शुरू किया, क्योंकि उनके संगीत का स्केल ही ऊंचा था। ड्रम और ढोलकी की ताल पर ऊंचे स्केल पर गाना ही अनुकूल लगता था।

Published: undefined

लता फ़िल्मी संगीत के इस बदलते ढर्रे में भी ढल गयीं। एलपी के गाने बहुत लोकप्रिय हुए, आज भी हैं। लेकिन इसके चलते लता की आवाज़ की कोमलता गायब हो गयी। वह कोमलता जो आपको स्थिर पानी में एक पत्थर डालने से हुयी हलचल, और हवा में सरसराती पत्तियों का एहसास दे जाती थी.

आज उन्हें संगीत की देवी माना जाता है और यह बात किसी भी हिंदी फ़िल्मी संगीत के चाहने वाले को पसंद नहीं आती, लेकिन सच ये है कि इतनी मधुर आवाज़ ऊंचे स्केल पर गाते हुए अपनी कोमलता छोड़ तीखी हो जाती थी और 2004 में वीर ज़ारा तक आते आते उस स्केल पर लता की आवाज़ लहराने लगी थी।

Published: undefined

इस सबके बावजूद इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि करीब २५,००० गीतों को आवाज़ देने वाली लता मंगेशकर ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है। उनकी जैसी आवाज़ ईश्वर की देन ही कही जा सकती है, जिसे उन्होंने अपने अथक रियाज़ से सुरों में इतना ढाल लिया कि वे सुरीले होने का मापदंड बन गयीं। फ़िल्मी संगीत चाहे जितना बदल जाए, लेकिन लता पीढ़ी दर पीढ़ी गायिकाओं के लिए एक मील का पत्थर रहेंगी। उनके गानों को चाहें जितने लोग, जितनी बार, जितनी तरह से गायें- उनका स्वर हमेशा माहौल में गुनगुनाता ही रहेगा.

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined