सिनेमा

सिनेजीवन: अनुराग कश्यप पर पायल घोष भड़कीं और फिर दिखेगा 'शिवानी शिवाजी रॉय' का दम-खम

कश्यप के बयान से नाराज अभिनेत्री पायल घोष ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वह बॉलीवुड से दूर रहें, इंडस्ट्री उनके बिना खुश है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप के ब्राह्मणों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर मामला बढ़ता जा रहा है। ब्राह्मण रक्षा मंच के साथ ही फिल्म जगत के कई सितारे उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। कश्यप के बयान से नाराज अभिनेत्री पायल घोष ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वह बॉलीवुड से दूर रहें, इंडस्ट्री उनके बिना खुश है।

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “बॉलीवुड से भाग जाना और दूर रहना एक अच्छा ऑप्शन है अनुराग कश्यप। बॉलीवुड आपके बिना खुश है, तो आप यहां से दूर रहो। कर्म बुरा होगा तो फल भी बुरा ही मिलेगा।“

अनुराग कश्यप के बयान पर सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। ब्राह्मण रक्षा मंच ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही रिलीज होने वाली फिल्म 'फुले' पर सरकार से रोक लगाने की मांग की। उन्होंने फिल्म के जरिए ब्राह्मणों को अपमानित करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "अनुराग कश्यप के विवादित बयान के बाद से ब्राह्मण समाज गुस्से में है और वह उनकी फिल्म 'फुले' को बॉयकॉट करेगा। हम चुप नहीं बैठेंगे और हमारा विरोध जारी रहेगा, अनुराग कश्यप को सबक सिखाने का काम करेंगे।"

बयान को लेकर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर भी अनुराग कश्यप की निंदा करते नजर आए। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कश्यप को कड़ी चेतावनी देते हुए मनोज ने कहा, "तुम्हारे जैसे हजारों नफरती खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राह्मणों की परंपरा और गौरव अटल रहेगा। आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना चाहिए। अनुराग कश्यप तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी, इसलिए दोनों पर कंट्रोल रखो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की विरासत को एक इंच भी दूषित कर पाओ।"

मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को ह‍िदायत दी, ''रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो।"

ब्राह्मण समुदाय पर "अपमानजनक" टिप्पणी के मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह विवाद शुक्रवार को तब शुरू हुआ, जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की।

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

Published: undefined

फिर दिखेगा 'शिवानी शिवाजी रॉय' का दम-खम, रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

अभिनेत्री रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में अभिनेत्री एक बार फिर से दुश्मनों को सबक सिखाती नजर आएंगी।

यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें रानी मुखर्जी का दमदार और धाकड़ किरदार शिवानी शिवाजी रॉय सामने आया। पोस्टर में वह हाथ में पिस्तौल थामे दिखीं। लुक काफी इंटेंस सा है।

फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि फिल्म अगले साल होली के मौके पर रिलीज होगी।

‘मर्दानी 3’ में भी रानी मुखर्जी एक साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी, जो निस्वार्थ भाव से न्याय के लिए लड़ती हैं और दुश्मनों को सबक सिखाती हैं। प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा, “मर्दानी 3 काउंटडाउन शुरू! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।"

अगले साल होली का त्योहार 4 मार्च को मनाया जाएगा।

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी ‘मर्दानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी। ‘मर्दानी 2’ का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया था, जो साल 2019 में आई थी। जहां ‘मर्दानी’ मानव तस्करी की कहानी पर आधारित थी, वहीं ‘मर्दानी 2’ एक मनोरोगी और हत्यारे की कहानी पर बनी थी, जिसे महिलाओं को कष्ट देने में आनंद मिलता है।

फिल्म में रानी मुखर्जी को एक सख्त और बहादुर पुलिस अधिकारी के रूप में काफी पसंद किया गया। फिल्म की दोनों कड़ियां बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही।

रानी मुखर्जी साक्षात्कार के दौरान पहले ही यह बता चुकी हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' डार्क, जानलेवा और निर्मम होगी। ऐसे में प्रशंसकों की उत्सुकता फिल्म को लेकर और भी बढ़ चुकी है। सामने आए फर्स्ट लुक में रानी के किरदार को यूजर्स शानदार, बेहतरीन बता रहे हैं।

Published: undefined

मोनालिसा को है एक गाने से 'बेइंतहा प्यार', धाकड़ फोटो शूट के साथ खोला 'राज'

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मोनालिसा अपने हॉट लुक को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके हुस्न का बोलबाला है। कभी वह अपने बिकिनी लुक को लेकर चर्चाओं में रहती हैं, तो कभी साड़ी लुक से फैंस की नींदें चुरा लेती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वह बैकलेस टॉप में कातिल अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। उनकी ये फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अपनी तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने एक गाने से खास लगाव की भी बात बताई है।

फोटोज में एक्ट्रेस बेबी पिंक कलर के बैकलेस टॉप में नजर आ रही हैं। उन्होंने डेनिम जींस और मैचिंग जूती के साथ अपने लुक को पूरा किया है। साथ ही अपने बालों को खुला छोड़ा है। फोटोज में उनका बिंदास अंदाज देख फैंस उनके कायल हो रहे हैं।

पहली फोटो में वह अपना बैकलेस टॉप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और कैमरे की ओर देख रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह पलकों को झुकाए हुए पोज दे रही हैं। तीसरी फोटो में बोल्ड एक्सप्रेशन देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, अन्य फोटोज में भी उनका ग्लैमरस अंदाज लोगों को अपनी ओर खींचने का काम कर रहा है। फैंस उनके इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में बॉम्बे फिल्म के गीत- कहना ही क्या को जोड़ा गया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- क्योंकि मुझे इस गाने से बेहद प्यार है।

मोनालिसा ने इंस्टा स्टोरी पर भी फोटो और कुछ वीडियोज शेयर की, जिसमें वह एक पार्टी क्लब में नजर आ रही हैं। एक पोस्ट में उन्होंने साल 2016 में रिलीज हुई हॉरर मूवी 'राज: रीबूट' का गाना 'राज आंखें तेरी' भी जोड़ा और इसे अपना पसंदीदा सॉन्ग बताया। इस गाने को अरिजीत सिंह और जीत गागूंली ने मिलकर गाया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी तहलका मचाया हुआ है। उन्होंने टीवी सीरियल 'नजर' में 'डायन' का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा, वह 'नमक इश्क का', 'बेकाबू', 'लाल बनारसी', 'आखिरी दास्तान' जैसे शोज में भी काम किया। उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' से भी पॉपुलैरिटी हासिल की।

Published: undefined

अभिनेता यश ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल

अभिनेता यश सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन-पूजन किए और बताया कि उनका अनुभव अविश्वसनीय रहा। यश महाकाल के भस्म आरती में भी शामिल हुए।

भस्म आरती देखने के बाद उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन किया और वहीं माथा टेका। पूजन आकाश पुजारी ने सम्पन्न करवाया। मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर अभिनेता शिव साधना करते नजर आए। चांदी द्वार से उन्होंने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। दर्शन के पश्चात पुजारी ने अभिनेता को प्रसाद स्वरूप लाल रंग का महाकाल नाम का छपा पटका भेंट किया।

मंदिर पहुंचे साउथ के सुपरस्टार यश ने कहा, "महाकाल का दर्शन करके बहुत अच्छा लग रहा है। यहां पर दर्शन करने का अनुभव अविश्वसनीय था। मैं यहां की व्यवस्थाएं देखकर बहुत खुश हूं। सभी श्रद्धालुओं को देखकर बहुत अच्छा लगा।"

अभिनेता रेशमी धोती के साथ पटका और साथ में रुद्राक्ष की माला पहने और मस्तक पर अष्टगंध लगाए नजर आए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो यश जल्द नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में लंकापति रावण की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती लोकप्रिय है और इसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। भस्म आरती का काफी पौराणिक महत्व है। आरती में श्मशान से लाई गई चिता की भस्म से भगवान शिव का श्रृंगार किया जाता है। चिता भस्म के अलावा इसमें गोहरी, पीपल, पलाश, शमी और बेल की लकड़ियों की राख को भी मिलाया जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भस्म आरती के दौरान महिलाएं सिर पर घूंघट या ओढ़नी डाल लेती हैं। मान्यता है कि उस वक्त महाकालेश्वर निराकार स्वरूप में होते हैं, इसलिए महिलाओं को आरती में शामिल न होने और न ही देखने की अनुमति होती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की पुरानी गाड़ियों के मालिकों को राहत, ओवरएज्ड वाहनों पर लगा बैन हटा

  • ,
  • राजस्थान में अपराधियों और भ्रष्टाचार पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं, माफिया हावीः अशोक गहलोत

  • ,
  • बढ़ते युद्धों के बीच खतरे में धरती की जीवनदायिनी क्षमता, रक्षा के लिए विश्व स्तर पर अभियान की जरूरत

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप बोले- यूक्रेन को और हथियार भेजेगा अमेरिका और नेपाल को चीन से जोड़ने वाला पुल बाढ़ में ध्वस्त

  • ,
  • बुधवार को भारत बंद, 25 करोड़ कर्मचारियों की हड़ताल, दूसरी ओर बिहार में महागठबंधन का चक्का जाम, जानें पूरा मामला