सिनेमा

सिनेजीवन: 'राधे' का 'दिल दे दिया' गाने का ट्रेलर हुआ रिलीज! और कोरोना संकट के बीच उर्वशी की नेक पहल

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'राधे' का दूसरा गाना 'दिल दे दिया' रिलीज होने वाला है और कोरोना वायरस से जारी जंग में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए उर्वशी रौतेला ने ऑक्‍सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स बांटे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

सोनू ने वीडियो शेयर कर दिखाया कितनी तेज रफ्तार से आते हैं मदद के संदेश

कोरोना काल के बीच सोनू सूद लंबे समय से कोरोना मीरिजों की मदद करने में लगे हुए हैं। हाल ही में सोनू ने वीडियो शेयर कर दिखाया है कि किस रफ्तार से उन्हें सहायता के मैसेज आ रहे हैं। वीडियो में सोनू अपने फोन की स्क्रीन दिखा रहे हैं। हम देख सकते हैं कि चंद सेकंड में उन्हें बहुत सारे लोगों के मैसेज आ रहे हैं जो उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं। कितनी तेज रफ्तार से लोग सोनू से मदद मांग रहे हैं। एक्टर लोगों के इन संदेशों पर नजर बनाए हुए हैं और सोनू ने उन्होंने मदद का भरोसा दिलाया है। वीडियो शेयर करते हुए सोनू ने लिखा- 'इस तेजी से हमें देश भर से मदद के अनुरोध मिलते हैं। हर किसी तक पहुंचने की मेरी पूरी कोशिश है। सबलोग ... कृपया आगे आएं। हमें मदद के लिए और हाथों की जरूरत है। अपनी क्षमताओं का सबसे अच्छा उपयोग करने के लिए पूरी कोशिश करें।' फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

Published: undefined

'राधे' का 'दिल दे दिया' गाने का टीजर रिलीज, सलमान खान ने किया शेयर

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस इस समय उनकी फिल्म 'राधे' का बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म का दूसरा गाना 'दिल दे दिया' रिलीज होने वाला है। इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर दी है। दबंग खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस नए गाने का टीजर शेयर किया है। गाने का टीजर शेयर करते हुए सलमान खान लिखते हैं कि हमारा अगला गाना कल रिलीज होने वाला है। आशा करता हूं आपको ये भी पसंद आएगा। गाने में सलमान खान जैकलीन फर्नांडिस के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस गाने मे सलमान और जैकलीन अपनी बेहतर डांस मूवस दिखाएंगे। 'दिल दे दिया' गाने को ग्रैंड सेट पर शूट किया गया है। टीजर में जैकलीन बोल्ड अवतार में डांस नंबर करती नजर आ रही हैं। सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस के साथ में यह दूसरा आइटम सॉन्ग है। इससे पहले दोनों 'किक' के गाने 'जुम्मे की रात है' में अपना कमाल दिखा चुके हैं। इस गाने को कमाल खान और पायल देव ने गाया है। बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है।

Published: undefined

बाबिल ने इरफान खान को किया याद, लिखा- आपकी जगह कोई नहीं ले सकता'

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता इरफान खान के निधन को आज एक साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन उनके प्रशंसक के दिलों में उनकी यादें आज भी ताजा हैं। इस भावुक मौके पर इरफान के बेटे बाबिल ने सोशल मीडिया पर पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए पुरानी यादों को साझा किया है। बाबिल ने इरफान की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक टेबल ठीक करते दिख रहे हैं। बाबिल ने लिखा, "कीमो आपको अंदर से जला रही थी इसीलिए आप साधारण चीजों में खुशी ढूंढते थे.. जैसे कि अपने टेबल को बनाने से लेकर खुद के जर्नल्स को लिखना। इसमें एक तरह की पवित्रता है। मैं अब तक इसे खोज नहीं पाया हूं।"बाबिल ने आगे लिखा- मेरे बाबा द्वारा बनाई पहले से ही एक विरासत है। एक पूर्ण विराम। उनकी जगह कभी कोई नहीं ले सकता। कभी कोई नहीं कर पाएगा। सबसे अच्छा दोस्त, पार्टनर, भाई, पिता। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.." बाबिल ने आगे लिखा कि वो हर पल अपने पिता को याद करते हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

उर्वशी रौतेला की नेक पहल, उत्तराखंड में की बड़ी मदद, डोनेट किए ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी कोरोना से लड़ने में मदद की है। कोरोना वायरस से जारी जंग में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए उर्वशी रौतेला ने ऑक्‍सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स बांटे हैं। इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला ने कुछ फोटो भी शेर कीं। जिसमें वह खुद लोगों के बीच जाकर ऑक्‍सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स बांटती नजर आ रही हैं। उर्वशी ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह उत्तराखंड में इस कठिन समय में 27 ऑक्‍सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स डोनेट कर रही हैं। उर्वशी रौतेला इस दान के दौरान सरकारी गाइडलाइन भी फॉलो करती नजर आईं। मास्क लगाए वह तस्वीरों में नजर आ रही हैं। उर्वशी की नेक पहल के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी सामने आया। फैंस ने उर्वशी के इस ने नेक काम को सराहा। उनकी तारीफ की।

Published: undefined

फातिमा सना शेख ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

फातिमा सना शेख 'अज़ीब दास्तां' में अपने बोल्ड परफॉर्मेंस के लिए खूब सुर्खियों बटोर रही हैं और इसके लिए दर्शकों से कुछ अद्भुत प्रतिक्रियाएं भी प्राप्त कर रही हैं। अब अभिनेत्री के एक ओर करारे जवाब ने सभी का ध्यान अपनी तरफ़ खींच लिया है। हाल ही में फातिमा ने कुछ अजीबोगरीब मैसेज पढ़े जो उन्हें अब तक मिले हैं। अभिनेत्री ने उनमें से एक उपयोगकर्ता द्वारा भेजा गया मैसेज साझा किया है, जिसमें लिखा था, "आपने इतने छोटे कपड़े क्यों पहने हैं? क्या मुंबई में बहुत गर्मी है? या आपने बच्चों के सेक्शन से खरीदारी की है?" जिस पर फातिमा ने जवाब दिया, "My Gamla, My Phool. My Body, My rules!" उनकी इस टिप्पणी ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है और उनके प्रशंसकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined