एक्टर श्रेयस तलपड़े अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'कर्तम भुगतम' में नजर आएंगे। फिल्म में तलपड़े के अलावा विजय राज, मधु और अक्षा परदासनी ने भी काम किया है।
फिल्म एक दिलचस्प कहानी के सार को दिखाती है। इसमें बताया गया है कि जो आप करते हैं, उसके परिणाम जरूर सामने आते हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा, "मेरे लिए 'कर्तम भुगतम' एक सार्वभौमिक सत्य है। जो आप करोगे वही आपके सामने आएगा। जब मैंने फिल्म की कहानी और इसका टाइटल सुना तो मैं तुरंत फिल्म की ओर आकर्षित हो गया। फिल्म की कहानी इसके नाम की तरह ही अनोखी और रोचक है।"
निर्देशक सोहम पी. शाह ने कहा, ''फिल्म 'कर्तम भुगतम' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जो कर्म की जटिल कार्यप्रणाली से संबंधित है। हमारी फिल्म ज्योतिष और मानव भाग्य के बीच गहरे संबंध की पड़ताल करती है।''
गांधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित 'कर्तम भुगतम' पूरे भारत में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। यह फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Published: undefined
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन जल्द ही अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे। एक्टर ने इस फिल्म की तैयारी के लिए 14 महीने तक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली। एक्टर फिल्म में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता की भूमिका में नजर आएंगे।
अपने किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए कार्तिक ने एक सख्त फिटनेस गाइडलाइन का पालन किया। इसके लिए एक्टर ने अपना 20 किलो तक वजन भी कम किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने खाने-पीने का भी ध्यान रखा, जिसमें उन्होंने चीनी को पूरी तरह से छोड़ दिया।
फिल्म का कैनवास भी काफी बड़ा है। इसकी शूटिंग भारत और यूके में की गई है। यह पहली बार है जब एक्टर ने इतनी शारीरिक रूप से मांग वाली भूमिका में कदम रखा है, यह देखते हुए कि यह मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।
'चंदू चैंपियन' का निर्देशन 'बजरंगी भाईजान', 'एक था टाइगर', 'न्यूयॉर्क' और '83' जैसी फिल्मों के लिए मशहूूर कबीर खान ने किया है। 'सत्यप्रेम की कथा' पर उनके आखिरी सफल सहयोग के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ कार्तिक फिर वापस आए हैं।
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, 'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।
Published: undefined
एक्ट्रेस सई ताम्हणकर 'ग्राउंड जीरो' और 'अग्नि' में एक्टर इमरान हाशमी और प्रतीक गांधी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अपने जैसे लोगों के लिए दरवाजे खोल रही हैं जो अपने सपनों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर सई ने कहा, ''यह मेरे लिए बहुत ही शानदार एहसास है, क्योंकि एक्सेल एंटरटेनमेंट उन अग्रणी प्रोडक्शन हाउसों में से एक है जिसके साथ हर कोई काम करना चाहता है। मुझे उनके साथ तीन बार काम करने का मौका मिला, जिसमें 'डब्बा कार्टेल' भी शामिल है।''
अपने सह-कलाकारों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी और प्रतीक गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों ही कलाकार अद्भुत हैं।
एक्ट्रेस सई ने कहा, ''उनके साथ काम करने का सौभाग्य पाकर मैं दर्शकों को वह जादू दिखाने के लिए उत्साहित हूं जो हमने साथ मिलकर बनाया है। यह आश्चर्यजनक लगता है और मुझे आशा है कि मैं अपने जैसे लोगों के लिए दरवाजे खोल रही हूं जो अपने सपने को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और मुझे आशा है कि मैं ऐसा करना जारी रखूंगी।''
'ग्राउंड जीरो' और 'अग्नि' के अलावा, उनके पास 'डब्बा कार्टेल' भी है, जो इस साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी।
Published: undefined
एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म "मडगांव एक्सप्रेस" अपने मजेदार कंटेंट से दर्शकों के दिलों को जीत रही है। कॉमेडी, ट्विस्ट और जबरदस्त एक्टिंग से भरपूर, यह फिल्म सभी तरफ से पॉजिटिव रिव्यू हासिल कर रही है। इसने 5 दिनों के बाद बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से कदम बनाए रखा है। फिल्म ने वीकेंड का इम्तेहान पास कर लिया है और अब कुल मिलाकर इसने देश भर में 11.34 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है।
मडगांव एक्सप्रेस थिएटर में बड़ी तादाद में लोगों को खींच रही है। यह बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा रही है। कलेक्शन के आंकड़ों ने इसे बॉक्स ऑफिस पर मज़बूती से क़याम करने में मदद की है। अब तक के कलेक्शन यूं है, शुक्रवार - 1.63 करोड़, शनिवार - 2.72 करोड़, रविवार - 2.81 करोड़, सोमवार - 2.72 करोड़, मंगलवार - 1.46 करोड़। इस तरह से फिल्म ने अब तक कुल - 11.34 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, फिल्म के रिलीज के 5 दिन बाद भी उसका कलेक्शन लगभग पहले दिन के बराबर ही रहा है, जो सच में फिल्म के आगे के सफर के लिए एक अच्छा संकेत है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined