सिनेमा

सिनेजीवन: रिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं ईडी के ये 20 सवाल और बॉलीवुड में आउटसाइडर होने पर बोलीं शिवालिका

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के लिए सवालों का एक सेट तैयार किया है, जो बहुत तकलीफ दे सकता है। नवोदित अभिनेत्री शिवालका ओबेरॉय ने इस बात को स्वीकारा कि बॉलीवुड में जगह बनाना आउटसाइडर्स के लिए आसान नहीं है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

रिया और उनके परिवार के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं ईडी के सवाल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के लिए सवालों का एक सेट तैयार किया है, जो बहुत तकलीफ दे सकता है। ईडी के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, जांच एजेंसी ने दिवंगत अभिनेता के बैंक खाते से वित्तीय लेनदेन से संबंधित 20 से अधिक प्रश्नों का एक सेट तैयार किया है, जो 14 जून को अपने बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे। रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ शुक्रवार दोपहर से ठीक पहले मुंबई के ईडी कार्यालय पहुंची। इससे पहले एजेंसी ने पूछताछ स्थगित करने के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। उनके प्रश्नों में चल और अचल संपत्तियों, व्यवसायों, कंपनियों का विवरण शामिल होगा, जिसमें रिया और उनके परिवार के सदस्य हितधारक (स्टेकहोल्डर) हैं। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी पहले रिया को उसके पते, पेशे, परिवार के सदस्यों, आय का तरीका, बैंक खातों का विवरण, क्रेडिट कार्ड के विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहेगी।

वह सुशांत सिंह राजपूत को कैसे जानती हैं और कब से जानती हैं, इसके बारे में भी रिया को विस्तृत जानकारी देनी होगी। उन्हें सुशांत के साथ वित्तीय लेन-देन का विवरण साझा करने के लिए कहा जाएगा और अगर उनके दिवंगत अभिनेता के साथ कोई वित्त संबंधी अनुबंध थे, तो उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी।

Published: 07 Aug 2020, 5:30 PM IST

समय पर ईडी के सामने उपस्थित हुईं रिया: अभिनेत्री के वकील

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेत्री कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं, जो नियत समय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों से मिलीं। अपने दिवंगत बॉयफ्रेंड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच से संबंधित, वित्तीय सौदों और संपत्तियों में निवेश पर पूछताछ को लेकर रिया ईडी कार्यालय पहुंची। ईडी पिछले एक साल में सुशांत के बैंक खाते से वित्तीय लेनदेन के बारे में उससे पूछताछ कर रहा है।ईडी ने 31 जुलाई को रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। यह मामला दिवंगत अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपये के कथित संदिग्ध लेनदेन से संबंधित है।

Published: 07 Aug 2020, 5:30 PM IST

दीपिका के नाम पर हैशटैग का चलन सबसे ज्यादा

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की बड़ी संख्या के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम अकाउंट को सबसे प्रभावशाली अकाउंट्स में से एक माना जाता है और बात जब उनके इंस्टा फीड की आती है तो यह उनके प्रशंसकों के लिए एक ट्रीट की तरह होता है क्योंकि वह अक्सर अपनी खिलखिलाती हुई तस्वीरों के साथ या कैमरे पीछे होने वाली मस्ती के शॉट्स के साथ फॉलोअर्स के फीड को और अधिक रंगीन बना देती हैं। अपनी वैश्विक लोकप्रियता और फैनडम के कारण दीपिका पादुकोण एकमात्र ऐसी भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने नाम के हैशटैग के साथ सबसे अधिक उल्लेख दर्ज किए हैं। हैशटैगदीपिकापादुकोण के इस्तेमाल किए जाने की संख्या 60 लाख से अधिक है जो कि किसी भी अन्य भारतीय अभिनेत्री की तुलना में अधिक है।एक मशहूर अभिनेत्री, वैश्विक आइकन और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बात रखने वालीं दीपिका ने कई फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ लाखों दिलों को जीत लिया है।

Published: 07 Aug 2020, 5:30 PM IST

हिंदी, भोजपुरी के बाद गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने गया 'इंग्लिश' गाना

बॉलीवुड के अभिनेता, गायक तथा अभिनेता गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने हिंदी और भोजपुरी के बाद अब एक इंग्लिश (अंग्रेजी) गाना गाया है। इसका शीर्षक 'देयर यू आर स्टील अवे' है। इस गाने को खूब पसंद भी किया जा रहा है। यह गाना भी उन्होंने अपने यूट्यब चैनल फ्लाइंग हॉर्सेस म्यूजिक इंटरटेंमेंट से रिलीज किया है। इस गाने को विनय आनंद ने खुद गाया है। इस गाने के संगीत को भी लोग पसंद कर रहे हैं।इस गाने को लेकर विनय आनंद ने बताया, "भाषा कोई भी क्यों ने हो, 'फील' और 'इमोशन' तो एक सा ही होता है। सिर्फ हम इसके 'एक्सप्रेस' अपने तरीके से करते हैं। मेरा 'देयर यू आर स्टील अवे' गाना श्रोताओं को इसलिए पसंद आ रहा है, क्योंकि यह गाना उनसे कनेक्ट कर पा रही है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है।"उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश आगे भी ऐसे ही अच्छे गाने लेकर आने की है।

Published: 07 Aug 2020, 5:30 PM IST

बॉलीवुड में आउटसाइडर होने पर बोलीं शिवालिका

नवोदित अभिनेत्री शिवालका ओबेरॉय ने इस बात को स्वीकारा कि बॉलीवुड में जगह बनाना आउटसाइडर्स के लिए आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने इस सफर में बने रहने के लिए खुद में आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है। इस पर पूछे जाने पर शिवालिका ने आईएएनएस को बताया, "सच कहूं तो यह आसान नहीं है, लेकिन आपको खुद पर विश्वास है और अगर आपमें प्रतिभा है तो आप अपने मुकाम तक पहुंच जाएंगे। मेरा मानना है कि आपको सही समय पर सही जगह पर होना चाहिए। किस्मत का भी इसमें बहुत बड़ा हाथ होता है।"उन्होंने आगे कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक एक्टर बनूंगी। मेरी मां एक अगल लाइन से हैं, मेरे पिता कुछ और करते हैं, बहन भी कुछ और करती है। मैं इकलौती एक्टिंग की दुनिया में हूं। मेरे दादा (महावीर ओबेरॉय) ने एक बार एक फिल्म बनाई थी, लेकिन मेरे पिता के बेहद कम उम्र में ही मेरे दादा का निधन हो गया था तब से इंडस्ट्री से हमारा कोई लेना-देना नहीं रहा। असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के लिए फिल्म सेट पर बने रहने के दौरान ही मुझे मेरा रास्ता मिला। एडी बनने के दौरान मैंने काफी कुछ सीखा। एक एक्टर बनने में इन अनुभवों ने वाकई में मेरी मदद की है।"एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले शिवालिका 'किक' और 'हाउसफुल 3' में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 07 Aug 2020, 5:30 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 07 Aug 2020, 5:30 PM IST