सिनेमा

सिनेजीवन: 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का ट्रेलर हुआ रिलीज और करीना ने 'द बकिंघम मर्डर्स' की शूटिंग के अनुभव किए साझा

अमेजन MGM स्टूडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने अपनी नई हिंदी फिल्म "सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव" का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है और करीना कपूर ने "द बकिंघम मर्डर्स" की शूटिंग के अनुभव किए साझा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का ट्रेलर हुआ रिलीज

अमेजन MGM स्टूडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने अपनी नई हिंदी फिल्म "सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव" का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। महाराष्ट्र के छोटे से शहर मालेगांव में सेट की गई यह फिल्म नासिर शेख की रीयल लाइफ स्टोरी है और यह दमदार होने के साथ उत्साहित करने वाली कहानी पेश करने गारंटी देती नजर आ रही है। "सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव" को एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने प्रोड्यूस किया है, जिसके रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती प्रोड्यूसर हैं।

इसे रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है और वरुण ग्रोवर ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा लीड रोल में हैं। ट्रेलर मजेदार और दिल को छू लेने वाले पलों से भरा है, जो आपको मालेगांव में रहने वाले नासिर और उसके अनोखे दोस्तों के ग्रुप की जिंदगी से रूबरू कराता है। इस छोटे से शहर में सपने बड़े हैं, दिल खुशी से भरे हुए हैं और सब कुछ मुमकिन लगता है।

Published: undefined

करीना कपूर ने "द बकिंघम मर्डर्स" की शूटिंग के अनुभव किए साझा, 'हॉट बैग' बना साथी

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है और कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हॉट बैग (एक तरह की जैकेट) ने मुझे हर मौसम में शूटिंग से बचाया है। पहली तस्वीर में करीना ने एक मोटी बॉम्बर जैकेट पहनी हुई है। दूसरी तस्वीर मोनोक्रोम है, जिसमें वह स्वेटर और पैंट पहने हुए मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। आखिरी तस्वीर में अभिनेत्री ने एक हॉट बैग पकड़ा हुआ है। फिल्म “द बकिंघम मर्डर्स” का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। मेहता ‘अलीगढ़’, ‘शाहिद’ और ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में रणवीर बरार, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी हैं।

यह फिल्म जसमीत भामरा नामक ब्रिटिश-भारतीय जासूस की कहानी है, जिसने हाल ही में अपने बच्चे को खो दिया है। उसे बकिंघमशायर में मारे गए 10 वर्षीय बच्चे का मामला सौंपा गया है। बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, शोभा कपूर, एकता कपूर, करीना कपूर खान, महाना फिल्म और टीबीएम फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। “द बकिंघम मर्डर्स” के साथ करीना फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी काम कर रही हैं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी। यह करीना की एकता कपूर के साथ ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘क्रू’ और ‘उड़ता पंजाब’ के बाद चौथी फिल्म है। फिल्म को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 और 2023 मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी खूब सराहा गया, और लोगों ने फिल्म की खूब तारीफ की। फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' की कहानी असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ द्वारा लिखी गई है।

Published: undefined

‘जल्द ही रिलीज डेट का होगा ऐलान’, ‘इमरजेंसी’ को लेकर कंगना ने दिया अपडेट

अभिनेत्री कंगना रनौत ने बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म की रिलीज डेट अभी स्थगित कर दी गई है। जल्द ही रिलीज की नई डेट घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने इस संबंध में अपने एक्स अकाउंट में पोस्ट भी किया है। इसमें उन्होंने कहा, “भारी मन से मैं घोषणा करती हूं कि ‘आपातकाल’ को स्थगित कर दिया गया है। हम अभी भी सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं। नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी, आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद।”

बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आगामी 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से अभी तक फिल्म को प्रमाणपत्र नहीं मिला है। इसके बाद फिल्म मेकर्स ने हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर को इस पर फैसला लेने का आदेश दिया है। अब हाईकोर्ट में इसे लेकर 19 सितंबर को सुनवाई होगी। कोर्ट के फैसले से स्पष्ट है कि अगले दो हफ्ते तक कंगना की फिल्म थिएटर पर रिलीज नहीं होगी। जब सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को प्रमाणपत्र मिल जाएगा, तब हाईकोर्ट इस पर 19 सितंबर को सुनवाई करेगा।

Published: undefined

TIME मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हुए Anil Kapoor

टाइम मैगजीन ने गुरुवार को ऐसे 100 लोगों के नामों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने एआई के विकास में अपना योगदान दिया है।  इस लिस्ट में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर का नाम भी शामिल है। ऐसे में अनिल कपूर पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें TIME 100 AI की लिस्ट में शुमार किया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइम मैगजीन का कवर फोटो शेयर किया है, जिसमें वह दिग्गज हॉलीवुड एक्टर्स के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अपार कृतज्ञता और विनम्र दिल से मैं खुद को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य को आकार देने वाले दूरदर्शी लोगों में पाता हूं। TIME द्वारा यह मान्यता सिर्फ सम्मान ही नहीं है, बल्कि इनोवेशन और क्रिएटिविटी की राह पर चिंतन का पल है। इस कोशिश को मान्यता देने के लिए TIME का धन्यवाद।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined