सिनेमा

सिनेजीवन: तृप्ति डिमरी ने प्रकृति की खूबसूरती के बीच मनाया जन्मदिन और करिश्मा तन्ना ने दी हेल्थ अपडेट

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने 31वें जन्मदिन के जश्न की झलक दिखाई और सर्दी और खांसी से जूझ रहीं करिश्मा तन्ना ने दी हेल्थ अपडेट।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तृप्ति डिमरी ने प्रकृति की खूबसूरती के बीच मनाया जन्मदिन, बोलीं- ‘इससे बेहतर क्या होगा’

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने 31वें जन्मदिन के जश्न की झलक दिखाई। डिमरी ने प्रकृति के बीच दोस्तों संग जश्न मनाया और कहा कि वह इससे बेहतर जन्मदिन की उम्मीद नहीं कर सकती थीं। तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें और क्लिप शेयर कीं, जिसमें वह केक काटती, अपने खास दोस्त सैम के साथ समय बिताती और दोस्तों के साथ प्रकृति की खूबसूरती के बीच कुछ शांतिपूर्ण पलों का आनंद लेती नजर आईं। पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "प्यार से घिरी हुई, खुशियों और प्रकृति की सुंदरता के बीच। इससे बेहतर जन्मदिन की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद।"

तृप्ति के खास दोस्त सैम मर्चेंट ने 23 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज सेक्शन में अभिनेत्री के जन्मदिन के जश्न की झलक दिखाई थी। क्लिप में अभिनेत्री केक काटती दिखाई दी थीं। वीडियो को शेयर करते हुए सैम मर्चेंट ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे टू द बेस्ट सोल (सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन मुबारक), तुम्हें हमेशा ढेरों खुशियां मिलें।" तृप्ति पिछले महीने अपने बॉयफ्रेंड सैम का जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव गई थीं। उन्होंने इंटरनेट पर उनके जन्मदिन के लिए एक खास पोस्ट भी लिखा था। डिमरी ने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक सेल्फी पोस्ट की। तृप्ति ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, "हैप्पी बर्थडे, सैम मर्चेंट। आपको खूब प्यार और खुशियां मिलें, जो आपने दूसरों को दी हैं, वे आपको वापस मिलें।" वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘धड़क 2’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में होंगे। शाजिया इकबाल के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो ने धर्मा प्रोडक्शंस और क्लाउड 9 पिक्चर्स के सहयोग से किया है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

सर्दी और खांसी से जूझ रहीं करिश्मा तन्ना ने दी हेल्थ अपडेट, बोलीं- ‘अब ठीक हो रही हूं’

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने अपने प्रशंसकों को हेल्थ अपडेट दिया है। करिश्मा तन्ना ने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि सर्दी और खांसी से जंग जारी है लेकिन अब वो पहले से बेहतर हैं। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर करिश्मा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती नजर आईं, "हेलो दोस्तों, मैं अब बेहतर महसूस कर रही हूं। मेरी सर्दी और खांसी पहले से ठीक हो रही है। हालांकि, बांद्रा में निर्माण कार्य अभी भी चल रहे हैं, जो नहीं बदल रहे हैं। यह रुकने वाला नहीं है। इस बीच अपडेट है कि मैं ठीक हो रही हूं।" करिश्मा तन्ना से पहले कई हस्तियों ने मुंबई में चल रहे निर्माण कार्य पर चिंता जताई और यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभाव को उजागर किया। कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने शहर में बढ़ती समस्या के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की थी।

उन्होंने सोशल मीडिया पर बृहन्मुंबई नगर निगम, पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को मेंशन कर निराशा जताते हुए एक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "सचमुच पूरा शहर खांस रहा है, शहर चलाने का यह कोई तरीका नहीं है। निर्माण को चरणबद्ध तरीके से करने की जरूरत है। हम घुट रहे हैं। स्वास्थ्य ही धन है, लेकिन ऐसा ही रहा तो हम सबसे गरीब शहर होंगे।" वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा तन्ना ने साल 2001 में एकता कपूर की फैमिली-ड्रामा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अभिनय की शुरुआत की थी, जो भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक बन गया। इसके बाद करिश्मा कई सफल टेलीविजन शो का हिस्सा बनीं, जिनमें ‘पालकी’, ‘नागिन 3’, ‘कयामत की रात’, ‘कहीं तो मिलेंगे’, ‘देश में निकला होगा चांद’, ‘एक लड़की अंजानी सी’, ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ समेत अन्य कई शोज के नाम शामिल हैं। करिश्मा ‘बिग बॉस 8’, ‘नच बलिए 7’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10’ में भी भाग ले चुकी हैं। करिश्मा टीवी जगत के साथ ही फिल्म जगत का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता की सीरीज ‘स्कूप’ में एक पत्रकार के किरदार में नजर आई थीं, जिसमें उनका नाम जागृति पाठक है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

महाकुंभ में आस्था की डुबकी के बाद प्रार्थना करती नजर आईं राशा

अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी और अभिनेत्री राशा थडानी हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचीं, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। राशा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह नदी में खड़े होकर प्रार्थना करती नजर आईं। राशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रशंसकों को संगम की एक झलक दिखाई जहां एक तस्वीर में अभिनेत्री संगम में डुबकी लगाने के बाद खड़े होकर प्रार्थना करती नजर आईं। उन्होंने तस्वीर के साथ गायक संदीप गोस्वामी के गाने “ओम नम: शिवाय ओम नम: शिवाय” की "गंगा धराए शिव, गंगा धराए" लाइन को भी जोड़ा। राशा और उनकी मां रवीना सोमवार को 'गंगा आरती' में शामिल हुईं, जहां उनके साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं। मां-बेटी की यह जोड़ी परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के साथ 'गंगा आरती' में शामिल हुई।

स्वामी चिदानंद के आश्रम परमार्थ निकेतन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, "रवीना टंडन, कैटरीना कैफ, बीना कौशल, राशा थडानी, अभिषेक बनर्जी और साध्वी भगवती की उपस्थिति में अराल घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए। रवीना सोमवार को राशा के साथ प्रयागराज पहुंचीं। अभिनेत्री ने बताया कि वह काशी में महाशिवरात्रि मनाएंगी। यह पहली बार नहीं है, जब राशा और रवीना आध्यात्मिक यात्रा पर निकली हैं। वह अक्सर धार्मिक स्थलों पर जाती हैं। इससे पहले राशा अपनी मां रवीना के साथ द्वारका पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने नागेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही द्वारका जगत मंदिर पहुंचकर ठाकुरजी के दर्शन किए थे। रवीना हाल ही में शिरडी में साईं बाबा मंदिर दर्शन करने भी पहुंची थीं। इस दौरान अभिनेत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात भी की थी। उन्होंने बताया था कि वह साईं बाबा को मानती हैं और बचपन से मंदिर दर्शन के लिए आती रही हैं। अभिनेत्री ने बताया था कि उन्हें साईं बाबा में अपने दिवंगत पिता की झलक दिखती है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

31 की हुईं उर्वशी रौतेला, 'डायमंड जड़ी ड्रेस' पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने पहनावे को लेकर खासा फेमस हैं। एक बार फिर उनकी एक ड्रेस ने सबको चौंका दिया है। अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन की पार्टी से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरी के साथ डांस करती नजर आईं। अभिनेत्री ने पोस्ट में बताया कि उन्होंने हीरे जड़ी पोशाक पहन रखी है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सोशल मीडिया पर्सनालिटी ओरी (ओरहान अवत्रामणि) के साथ अपने 31वें जन्मदिन का जश्न मनाती नजर आईं। रौतेला अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबीबी दबीबी’ पर झूमती कैमरे में कैद हुईं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की पोशाक- असल हीरे से जड़ी।"इससे पहले उर्वशी रौतेला दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मैच में भी शामिल हुईं, अभिनेत्री को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड में जन्मदिन से पहले सरप्राइज भी मिला।

उर्वशी रौतेला को स्टाफ की ओर से लाल चेरी का बर्थडे केक मिला। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर केक के साथ पोज देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन के सरप्राइज के लिए शुक्रिया।"वहीं, ओरी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भारत-पाक मैच के दौरान स्टैंड में उर्वशी रौतेला के साथ 'दबीबी दबीबी' गाने पर डांस करते नजर आए। ओरी ने कैप्शन में लिखा, "भारत-पाक मैच में प्रदर्शन करने वाले पहले भारतीय। 2021 में भी रौतेला को डायमंड ड्रेस पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। पोशिओ एन्ड स्कारलेट द्वारा 5 लाख रुपये की बेबी पिंक ड्रेस पहने देखा गया, जिसमें डायमंड जड़ी कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप और मिनीस्कर्ट ने सबका ध्यान खींचा था।

उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'डाकू महाराज' सिनेमाघरों के बाद अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है। बॉबी कोल्ली के निर्देशन में बनी 'डाकू महाराज' में उर्वशी रौतेला के साथ नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्ववंत दुद्दुमपुडी, आडुकलम नरेन और रवि किशन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। प्रसिद्ध संगीतकार एस थमन ने अपने संगीत से सजाया है। 'डाकू महाराज' संक्रांति के दौरान 12 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined