सिनेमा

फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के विरोध में वाल्मिकी समाज, कई शो करने पड़े रद्द

फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के विरोध में वाल्मिकी समाज ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की और फिल्म के पोस्टर-बैनर फाड़ दिए।सलमान खान का पुतला भी फूंका। विरोध को देखते हुए फिल्म के शो रद्द करने पड़े। 

<p>फोटो: सोशल मीडिया&nbsp;</p>

फोटो: सोशल मीडिया 

 

राजस्थान में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का विरोध प्रदर्शन 

अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की रिलीज के साथ ही विरोध तेज हो गया है। वाल्मिकी समाज के विरोध की वजह से कई सिनेमाघरों में सुबह का शो रद्द करना पड़ा है। वाल्मिकी समाज के लोगों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ के साथ पोस्टर-बैनर फाड़े और सलमान खान का पुतला भी फूका।

Published: undefined

वाल्मिकी समाज के लोगों ने अभिनेता सलमान खान पर फिल्म प्रचार कार्यक्रम के दौरान अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। वाल्मिकी समाज का विरोध प्रदर्शन अजमेर से शुरू होकर जयपुर होते हुए कोटा पहुंच गया है, जिससे कई सिनेमाघरों में फिल्म के सुबह का शो रद्द करना पड़ा।

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने 21 दिसंबर की रात मृदांग थिएटर पहुंचे और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालों को लेकर पुलिस ने हिरासत में लिया।

Published: undefined

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सलमान खान ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर वाल्मिकी समुदाय का अपमान किया है। उन्होंने सिनेमा हॉल के मालिकों को फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने या इसकी बड़ी कीमत चुकाने की चेतावनी दी थी।

21 दिसंबर को वाल्‍मीकि समाज ने अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी की एक टिप्‍पणी पर आपत्ति जताते हुए इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने यह शिकायत एक वीडियो के खिलाफ कराई है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान और शिल्‍पा शेट्टी जातिसूचक शब्द का इस्‍तेमाल करते नजर आ रहे हैं। वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि इससे भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया 

अनुसूचित जातियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायतों पर अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय, दिल्ली और मुंबई के पुलिस आयुक्तों से जवाब मांगा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined