सिनेमा

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

कोटा श्रीनिवास राव ने अपने शानदार करियर के दौरान विभिन्न भाषाओं में 750 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1978 में ‘प्रणाम खरीदु’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता एवं पूर्व विधायक कोटा श्रीनिवास राव का रविवार का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार थे। फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी।

Published: undefined

कोटा श्रीनिवास राव ने अपने शानदार करियर के दौरान विभिन्न भाषाओं में 750 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1978 में ‘प्रणाम खरीदु’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

Published: undefined

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, "प्रख्यात अभिनेता। कोटा श्रीनिवास राव के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। फिल्म उद्योग के लिए, उनका न होना एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined