
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 42वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खेला जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। आपको बता दें, अफ्रीका पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। अफगान अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर आ रही है। जबकि अफ्रीका भी अपना पिछला मैच गवा कर आ रही है।
Published: undefined
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबले खेले गए हैं. साउथ अफ्रीका अफगानिस्तान से 1-0 आगे है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमें सिर्फ 1 मुकाबले में आमने-सामने हुई हैं. यहां भी साउथ अफ्रीका अफगानिस्तान पर भारी है। दोनों के बीच एकदिवसीय विश्व कप में साल 2019 में भिड़ंत हुई थी। इस मैच में अफगान टीम सिर्फ 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. हालांकि, इस सेशन में अफगान टीम ने शानदार खेल दिखाया. खासकर, अफगानिस्तान की बल्लेबाजी में काफी बदलाव हुआ है।
Published: undefined
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिच है। इनमे से 5 पिच काली मिट्टी की बनी हुई है जबकि 6 पिच मिक्स्ड है। अहमदाबाद के पिच को लेकर कहा जाता है कि शुरुआती कुछ ओवर्स के बाद बैटर्स के लिए मुफीद हो जाती है और बड़े स्कोर की उम्मीद की जाती है। ऐसे में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की तरफ से खूब चौके और छ्क्के देखने को मिल सकती है। हालांकि, शाम ढ़लने के बाद पिच से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। ऐसे में यहां पर एक संतुलित मैच देखने को मिलता है। अफगानिस्तान के पास दमदार स्पिनर हैं और साउथ अफ्रीका के लिए यहां की पिच पर चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined