क्रिकेट

Ind vs Eng: भारत को केवल 33 रनों की बढ़त, पहले ओवर में ही इंग्लैंड को 2 बड़े झटके, रोमांचक मोड़ पर मैच

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे ही दिन मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत की टीम पहली पारी में सिर्फ 145 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 33 रनों की ही बढ़त मिली है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS 

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे ही दिन मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत की टीम पहली पारी में सिर्फ 145 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 33 रनों की ही बढ़त मिली है। वहीं इंग्लैंड ने भी अपनी दूसरी पारी में दो विकेट जल्दी खो दिए हैं। अक्षर ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉउली और जॉनी बेयरस्टो को चलता किया।

इससे पहले कप्तान जोए रूट (8 रन पर 5 विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और जैक लीच (54 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत को उसकी पहली पारी में 145 रनों पर समेट दिया। इस इस डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड भी पहली पारी में 112 रन पर ढेर हो गई थी और अब भारत को केवल 33 रनों की ही बढ़त मिल पाई। भारतीय टीम पहले सत्र में 46 रन के अंदर ही अपने सात विकेट गंवा दिए। भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया। रोहित शर्मा ने 57 और अजिंक्य रहाणे ने अपनी पारी को एक रन से आगे बढ़ाया।

Published: 25 Feb 2021, 5:03 PM IST

दूसरे दिन भारत को चौथा झटका 114 के स्कोर पर रहाणे के रूप में लगा, जो केवल सात रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। लीच ने इसके बाद रोहित को भी पगबाधा आउट करके भारत को एक और झटका दिया। रोहित ने 96 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रन बनाए।

यहां से कप्तान रूट ने किंग मेकर बनकर उभरे और उन्होंने गेंदबाजी का मोर्चा संभालते हुए भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। रूट ने ऋषभ पंत (1), वाशिंगटन सुंदर (0) और अक्षर पटेल (0) को आउट करके 125 तक भारत के आठ विकेट गिरा दिए।

Published: 25 Feb 2021, 5:03 PM IST

रूट ने फिर रविचंद्रन अश्विन (17) को भी जैक क्रॉली के हाथों कैच कराकर भारत को नौवां झटका दिया। अश्विन ने 32 गेंदों पर तीन चौके लगाए। भारत का अंतिम विकेट 145 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह (1) के रूप में लगा। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा 20 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद। भारत के आलआउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई।

वहीं, शुभमन गिल ने 11, कप्तान विराट कोहली ने 58 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 जबकि चेतेश्वर पुजारा खाता खोले बिना आउट हुए।

Published: 25 Feb 2021, 5:03 PM IST

इंग्लैंड की ओर से कप्तान रूट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। रूट किसी भी टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले 1983 के बाद से इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। उसने पहले बॉब विलिस ने 1983 में पांच विकेट लिए थे। उनके अलावा जैक लीच ने चार और जोफरा आर्चर ने एक विकेट लिया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 25 Feb 2021, 5:03 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 25 Feb 2021, 5:03 PM IST