क्रिकेट

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, बोलीं- आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां

सोनिया गांधी ने कहा कि आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं। इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं। वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है।

सोनिया गांधी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप-2023 में विजय की शुभकामनाएं दी हैं।
सोनिया गांधी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप-2023 में विजय की शुभकामनाएं दी हैं।  

विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए देश भर से शुभकामनाएं आ रही हैं। इसी बीच कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप-2023 में विजय की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा, टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस विश्व कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई।

Published: undefined

आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं। इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं। वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है। मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं। आज मुझे पिछले दो उन मौकों की याद आ रही है जब भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। पहले 1983 में और फिर 2011 में।

Published: undefined

उन दोनों अवसरों पर देश सम्मान और खुशी से झूम उठा था। अब फिर से वो अवसर आ गया है। क्रिकेट ने हमेशा हमारे देश को जोड़ने का काम किया है।  अब, जब आप फाइनल मैच के लिए तैयार हैं तो पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है। आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं। मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined