क्रिकेट

अजीब गेंदबाजी एक्शन, कौशल बुमराह को पूरा पैकेज बनाता है : स्टीव स्मिथ

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तानी करते हुए बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में आठ विकेट लिये और ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का विचित्र गेंदबाजी एक्शन और असाधारण कौशल उन्हें संपूर्ण पैकेज बनाता है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तानी करते हुए बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में आठ विकेट लिये और ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए ।

स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ उसके रनअप की शुरूआत से ही उसका गेंदबाजी एक्शन अजीब है । वह अलग ही तरह से दौड़ता है और उसके एक्शन का आखिरी मूवमेंट भी विचित्र है । मैने उसका सामना काफी बार किया है और हर बार उसके खिलाफ क्रीज पर जमने में समय लगता है ।’’

Published: undefined

पहले टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ को बुमराह ने ही आउट किया था । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि बुमराह जब गेंद को छोड़ते हैं तो दूसरे गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज से कम से कम एक फुट करीब होते हैं जिससे गेंद की लैंग्थ को पकड़ना मुश्किल हो जाता है ।

स्मिथ ने कहा ,‘‘ वह आपके करीब आकर गेंद छोड़ता है जिससे आपको समय ही नहीं मिल पाता । इसके अलावा वह गेंद को दोनो ओर से स्विंग करा सकता है । रिवर्स स्विंग, धीमी गेंद, अच्छे बाउंसर , उसके पास सब कुछ है । वह एक गेंदबाज के तौर पर पूरा पैकेज है ।’’

Published: undefined

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन मार्टिन ने कहा ,‘‘ वह टर्मिनेटर है । उसे अपनी ताकत पता है और वह बल्लेबाज की कमजोरियां ढूंढ लेता है । उसका रनअप लंबा नहीं है लेकिन वह काफी चतुराई से गेंदबाजी करता है ।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined