क्रिकेट

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर हासिल की दूसरी जीत, वॉर्नर-मार्श के बाद जाम्पा ने ढाया कहर

ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और एडम जाम्पा रहे। वॉर्नर और मार्श ने जहां शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, वहीं जाम्पा ने चार खिलाड़ियों को आउट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर हासिल की दूसरी जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर हासिल की दूसरी जीत फोटोः सोशल मीडिया

आज बेंगलुरू में खेले गए आईसीसी विश्‍व कप क्रिकेट 2023 के मैच में पाकिस्‍तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 367 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया था, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्‍तान की पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर सिमट गई। सपाट पिच पर ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्‍पा ने 10 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिए।

Published: undefined

ऑस्‍ट्रेलिया की तरह पाकिस्‍तान की भी शुरुआत अच्‍छी रही। अब्‍दुल्‍ला शफीक (64) और इमाम-उल-हक (70) ने पहले विकेट के लिए 21 ओवर में 134 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी को छोड़ दें तो नियमित अंतराल पर पाकिस्‍तान के विकेट गिरते रहे। मोहम्‍मद रिजवान ने 46, सऊद शकील ने 30 और इफ्तिकार अहमद ने 26 रनों का योगदान दिया। अन्‍य खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और मार्कस स्‍टोइनिस ने भी दो-दो विकेट लिए जबकि मिचेल स्‍टार्क और जोश हेज्लवुड को एक-एक विकेट मिला।

Published: undefined

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया लेकिन वार्नर और मार्श ने 33.5 ओवर में 259 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का धुंआ निकाल दिया। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (163) के तूफानी शतक और मिशेल मार्श (121) की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में नौ विकेट पर 367 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। मार्श ने 108 गेंदों पर 10 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 121 रन ठोके जबकि वार्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन में 14 चौके और नौ छक्के लगाए।

Published: undefined

हालांकि, पाकिस्तान ने डेथ ओवरों में शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 400 तक नहीं पहुंचने दिया। शाहीन शाह आफरीदी ने मार्श को 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया और फिर अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। स्टीव स्मिथ सात रन बनाकर टीम के 284 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वार्नर 325 के स्कोर पर हारिस रउफ का शिकार बने। वार्नर का यह 21वां वनडे शतक था।

Published: undefined

मार्कस स्टोइनिस 21 रन बनाकर शाहीन आफरीदी का तीसरा शिकार बने। पाकिस्तान ने डेथ ओवरों में अच्छी वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 400 तक पहुंचने से रोका। ओपनरों के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज तेज गति से रन बटोरने की कोशिश में अपने विकेट गंवाते चले गए।शाहीन ने पारी के आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किये। उन्होंने 54 रन पर पांच विकेट और हारिस रउफ ने 83 रन पर तीन विकेट लिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined