क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद आज दूसरा मैच भी जीत लिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए वर्ल्ड कप के 9वें मैच में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की आतीशी बल्लेबाजी के दम पर अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। पहले खेलते हुए अफगान टीम ने 272 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Published: undefined
अफगान टीम के 273 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने धांसू शुरुआत दी। दोनों के बीच 156 रन की साझेदारी हुई। लेकिन ईशान 47 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद भी रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही। रोहित ने 53 गेंद में शतक जड़ा। रोहित शर्मा 84 गेंद पर 131 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए।
Published: undefined
आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने मैच को पूरी तरह से भारत के पलड़े में डाल दिया था। रही सही कसर विराट कोहली ने पूरी कर दी और भारत को जीत तक ले गए। भारतीय टीम ने 35 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान का कोई भी गेंदबाज असर नहीं छोड़ सका। राशिद खान ने 2 विकेट लेकर कुछ कोशिश जरूर की, लेकिन वो भी मैच नहीं बचा सके।
Published: undefined
आज का मैच पूरी तरह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम रहा। शुरू से उन्होंने आतीशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने तूफानी अंदाज में 63 गेंद में ही शतक जमाते हुए कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। आज के शतक के साथ रोहित वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। साथ ही वह सर्वाधिक छक्के लगाने में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
इसे भी पढ़ेंः CWC 2023: रोहित शर्मा की आतीशी पारी, वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सर्वाधिक छक्के लगाने का गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ा
Published: undefined
अफगानिस्तान की पारी की बात करें तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भारत को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के लिए सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या ने 2, कुलदीप यादव ने एक और शार्दुल ठाकुर ने भी एक विकेट लिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined