चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मैच में आज न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान टीम के एक बार फिर कोई बड़ा उलटफेर करने के सपनों पर पानी फेरते हुए 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। यह न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है, जिसकी वजह से कीवी टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
Published: undefined
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 289 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवरों में ही 139 रनों पर ढेर हो गई। अफगान टीम के लिए रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 36 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 27 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और लोकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट झटके। जबकि ट्रेंट बोल्ट को 2 सफलता मिली।
Published: undefined
इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 6 विकेट पर 288 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 80 गेंदों पर 71 रनों की धांसू पारी खेली। जबकि कप्तान और विकेटकीपर टॉम लैथम ने 74 गेंदों पर 68 रन बनाए। ओपनर विल यंग ने भी 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अफगानिस्तान टीम के लिए अजमतुल्लाह उमरजई और नवीन उल हक ने 2-2 विकेट झटके। जबकि राशिद खान और मुजीब उर रहमान को 1-1 विकेट मिला।
Published: undefined
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण आज का मैच नहीं खेल सके। उनकी जगह टॉम लैथम ने कप्तानी की। वहीं अफगानिस्तान टीम ने अपने पिछले मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को दिल्ली में हराकर सनसनी मचा दी थी, जिससे इस मैच को लेकर भी काफी अंदेशे थे। लेकिन न्यूजीलैंड ने सारे अंदेशों को गलत साबित करते हुए मुकाबला जीत लिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined