बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत आना ही होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बांग्लादेश की उस मांग को ठुकरा दिया जिसमें उसके मैच भारत से बाहर कराए जानी की मांग की गई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के आदेश के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपने खिलाड़ियों को भारत न भेजने का फैसला किया था और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को खारिज कर दिया है।
Published: undefined
बांग्लादेश के आने वाले पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आने को लेकर मंगलवार को बीसीबी के साथ आईसीसी की बातचीत में अलग-अलग खबरें सामने आई हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को एक वर्चुअल बातचीत में, "आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वह सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर आयोजित करने के उसके अनुरोध को नहीं मानेगा। बांग्लादेश को टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत आना होगा, नहीं तो अंक गंवाने का खतरा रहेगा।"
Published: undefined
हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी द्वारा मिले ऐसे किसी भी निर्देश से इनकार किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड या आईसीसी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी इस विषय पर नहीं दी गई है।
बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध विश्व कप की शुरुआत से ठीक एक महीने पहले किया है।
Published: undefined
बांग्लादेश टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ ग्रुप सी में शामिल है। उसे ग्रुप स्टेज के तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में खेलना है। कोलकाता में 7 फरवरी (वेस्टइंडीज के खिलाफ), 9 फरवरी (इटली के खिलाफ), और 14 फरवरी (इंग्लैंड के खिलाफ) को खेले जाने हैं। नेपाल के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई में होगा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी20 विश्व कप के अपने मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने के अनुरोध पर आईसीसी का आधिकारिक जवाब अभी नहीं आया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined