क्रिकेट

IND vs ENG: मैच के समय में बदलाव, तीसरे दिन फेंके जाएंगे 98 ओवर, जानिए सेशन टाइमिंग

लंदन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 224 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से करुण नायर ने 109 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन ने टीम के खाते में 38 रन जोड़े।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारत-इंग्लैंड के बीच शनिवार को केनिंग्टन ओवल में पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल होना है। मुकाबले के शुरुआती दो दिन बारिश से प्रभावित रहे थे। ऐसे में तीसरे दिन इसकी भरपाई के लिए 98 ओवरों का खेल होगा। खेल के समय में भी इजाफा किया गया है।

तीसरे दिन का पहला सेशन दोपहर साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे से लेकर 6 बजकर 10 मिनट तक लंच होगा।

Published: undefined

 दूसरे सेशन की शुरुआत शाम 6 बजकर 10 मिनट से होगी। यह सत्र रात 8 बजकर 25 मिनट तक चलेगा। टी-ब्रेक रात 8 बजकर 25 मिनट से 8 बजकर 45 मिनट तक होगा।

 तीसरे सेशन की शुरुआत 8 बजकर 45 मिनट पर होगी। इस सेशन का खेल रात 11 बजे तक चलेगा। अगर रात 11 बजे तक 98 ओवर पूरे नहीं हो पाते, तो दिन के खेल को 30 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।

 लंदन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 224 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से करुण नायर ने 109 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन ने टीम के खाते में 38 रन जोड़े।

Published: undefined

 विपक्षी टीम की ओर से गस एटकिंसन ने पांच विकेट चटकाए, जबकि जोश टंग को तीन विकेट हाथ लगे। इनके अलावा क्रिस वोक्स ने एक शिकार किया।

इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाकर 23 रन की मामूली बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली (64) और हैरी ब्रूक (53) ने अर्धशतक जमाए। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार शिकार किए।

Published: undefined

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए। तीसरे दिन के खेल तक यशस्वी जायसवाल 51 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं। वहीं, केएल राहुल 7 और साई सुदर्शन 11 के स्कोर पर आउट हो गए। भारत के पास फिलहाल 52 रन की लीड है।

 पांच मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त है। ऐसे में भारत अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined