क्रिकेट

IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल में शतक जड़ सकते हैं जायसवाल, कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद

यशस्वी जायसवाल के कोच को उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीत सकता है। उन्होंने कहा, "टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 70 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को दूसरी पारी में 300 से ज्यादा रन बनाने की जरूरत है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारत-इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम इंग्लैंड को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने की कोशिश करेगी। यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह का मानना है कि मेहमान टीम इस मुकाबले को जीत सकती है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि जायसवाल दूसरी पारी में शतक लगा सकते हैं।

 ज्वाला सिंह ने 'आईएएनएस' से कहा, "भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में शानदार बढ़त बनाई। दूसरा मैच हम जीते। तीसरा मैच बेहद नजदीकी था। चौथे मुकाबले में हमने शानदार लड़ाई लड़ी।"

Published: undefined

भारतीय टीम पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई थी, लेकिन मेहमान टीम के गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट कर दिया।

ज्वाला सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि शुरुआती दो दिन का खेल इंग्लिश वेदर के हिसाब से रहा। जब हम ऑलआउट हुए, तो लगा कि इंग्लैंड की टीम काफी बेहतर करेगी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने दूसरे दिन इंग्लैंड को ऑलआउट करते हुए उन्हें ज्यादा बढ़त नहीं लेने दी, यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है।"

Published: undefined

यशस्वी जायसवाल के कोच को उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीत सकता है। उन्होंने कहा, "टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 70 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को दूसरी पारी में 300 से ज्यादा रन बनाने की जरूरत है। अगर टीम ऐसा करती है, तो हम जरूर यह टेस्ट जीत सकते हैं। ज्यादातर दबाव इंग्लैंड के ऊपर है। भले ही बारिश हो रही है, लेकिन अभी भी तीन दिन शेष हैं। अगर भारत अच्छी बल्लेबाजी करता है, तो हम यह मैच जीत सकते हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined