क्रिकेट

IND vs NZ 1st ODI: जीत के साथ सीरीज का आगाज करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें किसका पलड़ा है भारी?

तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज का आगाज करने के इरादे से उतरेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

विश्व कप 2026 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को वडोदरा के कोटंबी स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम का लक्ष्य जीत के साथ सीरीज की मजबूत शुरुआत करना होगा।

Published: undefined

चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे कप्तान शुभमन गिल की टीम में वापसी हो रही है। भारतीय फैंस के लिए सबसे रोमांचक खबर यह है कि एक बार फिर मैदान पर ‘रो-को’ यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी एक्शन में नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था।

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में, जबकि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। ऐसे में वडोदरा वनडे में भी इन दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं, इस पर भी सबकी नजरें रहेंगी।

Published: undefined

वडोदरा शहर के बाहरी इलाके कोटंबी में बने इस स्टेडियम में अब तक केवल प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले गए हैं और यह पहला मौका होगा जब यहां वनडे मैच आयोजित किया जाएगा। पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, जहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है और रन बनाना अपेक्षाकृत आसान रहता है।

ऐसे में मुकाबले के हाई-स्कोरिंग होने की संभावना है। हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। मौसम की बात करें तो रविवार को वडोदरा में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। टॉस दोपहर 1 बजे होगा, जबकि मैच की शुरुआत 1:30 बजे से होगी।

Published: undefined

किसका पलड़ा भारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 120 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने 62 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मुकाबलों में जीत मिली है। एक मैच टाई रहा है और सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। खास बात यह है कि पिछले छह वनडे मुकाबलों में भारत ने लगातार जीत दर्ज की है।

Published: undefined

दोनों टीमें

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम:
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फाउल्केस, आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, माइकल रे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined