क्रिकेट

INDvsSA: एक ही ओवर में फेंकी 13 बॉल, अर्शदीप सिंह के नाम बना अनचाहा रिकॉर्ड, भारत पर पड़ा भारी

अर्शदीप सिंह से पहले अफगानिस्तान के नवीन उल हक साल 2024 में हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ एक ही ओवर में 13 बॉल फेंक चुके थे। वहीं, साल 2021 में जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका के सिसांदा मेगाला ने एक ओवर में 12 गेंदें फेंकी थीं।

एक ही ओवर में फेंकी 13 बॉल, अर्शदीप सिंह के नाम बना अनचाहा रिकॉर्ड, भारत पर पड़ा भारी
एक ही ओवर में फेंकी 13 बॉल, अर्शदीप सिंह के नाम बना अनचाहा रिकॉर्ड, भारत पर पड़ा भारी फोटोः IANS

न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में 13 गेंदें फेंककर अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान एक ही ओवर में सर्वाधिक बॉल फेंकने के मामले में नवीन उल हक के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की है। दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (90 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की मदद भारत के खिलाफ चार विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है।

Published: undefined

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 10 ओवरों की समाप्ति तक 1 विकेट खकर 90 रन बना चुकी थी। क्विंटन डी कॉक 62, जबकि एडेन मार्करम 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। अर्शदीप सिंह अपना तीसरा ओवर फेंकने आए। इस ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने छक्का लगाया। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने लगातार दो वाइड बॉल फेंकीं। इसके बाद उनकी अगली गेंद पर क्विंटन कोई रन नहीं बना सके।

Published: undefined

इस ओवर की दो आधिकारिक गेंदें फेंकी जा चुकी थीं। यहां से अर्शदीप सिंह ने लगातार चार वाइड बॉल डालीं। इसके बाद अगली गेंद पर क्विंटन ने सिंगल निकाला। ओवर की शुरुआती 3 आधिकारिक गेंदें डाली जा चुकी थीं। अर्शदीप बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर मार्करम ने 2 रन के लिए दौड़ लगाई, जिसके बाद मार्करम ने सिंगल निकाला। अब अर्शदीप को ओवर खत्म करने के लिए सिर्फ एक वैलिड बॉल फेंकनी थी, लेकिन एक बार फिर उन्होंने वाइड डाल दी। आखिरकार, अगली गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने सिंगल लेकर इस ओवर को खत्म करने में मदद की। इस तरह अर्शदीप के ओवर में कुल 13 गेंदें फेंकी गईं, जिसमें 18 रन बने।

Published: undefined

अर्शदीप सिंह से पहले अफगानिस्तान के नवीन उल हक साल 2024 में हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे के विरुद्ध एक ही ओवर में 13 बॉल फेंक चुके थे। वहीं, साल 2021 में जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान के विरुद्ध साउथ अफ्रीका के सिसांदा मेगाला ने एक ओवर में कुल 12 गेंदें फेंकी थीं। भारत ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया सीरीज का पहला मुकाबला 101 रन से अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में भारत की निगाहें इस मुकाबले को जीतकर 2-0 से लीड हासिल करने पर होंगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined