क्रिकेट

India vs England: बैक-टू-बैक शतक, साल 2025 में शुभमन गिल के नाम 'अनूठा रिकॉर्ड'

शुभमन गिल के बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के कीसी कार्टी और इंग्लैंड के बेन डकेट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट में कुल तीन-तीन शतक लगाए हैं।

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल
भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 

भारत-इंग्लैंड के बीच बुधवार से बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। मुकाबले के पहले दिन कप्तान शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं।

यह बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक है। इससे पहले गिल लीड्स में 147 रन जड़ चुके थे।

इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट में शतक के साथ शुभमन गिल साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में चार शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।

Published: undefined

शुभमन गिल ने इस साल फरवरी में दो शतक जड़े थे। यह शतक वनडे फॉर्मेट में आए थे। उन्होंने 12 फरवरी को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन की पारी खेली थी। इसके बाद 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध दुबई में नाबाद 101 रन जड़े। गिल जुलाई 2024 के बाद से अब तक भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं।

शुभमन गिल के बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के कीसी कार्टी और इंग्लैंड के बेन डकेट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट में कुल तीन-तीन शतक लगाए हैं।

Published: undefined

इंग्लैंड में जारी दूसरे टेस्ट की बात करें, तो मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया ने महज 15 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। केएल राहुल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यहां से यशस्वी जायसवाल ने करुण नायर (31) के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई।

Published: undefined

करुण नायर के पवेलियन लौटने के बाद जायसवाल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। जायसवाल 107 गेंदों में 87 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

यहां से गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। पिछले मुकाबले की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पंत इस पारी में महज 25 रन ही जोड़ सके। उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही नितीश रेड्डी (1) भी चलते बने।

Published: undefined

यहां से गिल ने रविंद्र जडेजा के साथ पहले दिन की समाप्ति तक छठे विकेट के लिए अटूट 99 रन की साझेदारी की। गिल 114 रन पर, जबकि जडेजा 41 रन पर नाबाद लौटे।

 विपक्षी टीम की ओर से क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक दो विकेट झटके, जबकि ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined