क्रिकेट

कोरोना के कारण IPL 2022 पर खतरा, जानें क्या है BCCI का प्लान

भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 पर खतरा मंडराने लगा है। ऐसी कई खबरें आ रही हैं कि अप्रैल में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में एक बार फिर देश से बाहर हो सकती है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 पर खतरा मंडराने लगा है। ऐसी कई खबरें आ रही हैं कि अप्रैल में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में एक बार फिर देश से बाहर हो सकती है।

Published: undefined

इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि बोर्ड भारत में टूर्नामेंट आयोजित करने की प्राथमिकता दे रहा है, लेकिन यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि राज्य सरकारें इस पर क्या फैसला करती हैं।

Published: undefined

'स्पोर्ट्स तक' की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड कोविड-19 स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा, "बीसीसीआई सभी विकल्प तलाश रहा है जिसमें विदेशी आईपीएल भी शामिल है। लेकिन ध्यान निश्चित रूप से भारत में आईपीएल की मेजबानी पर है, जिसपर बोर्ड जल्द ही फैसला करेगा।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined