क्रिकेट

IPL-13 का कार्यक्रम जारी, मुंबई-चेन्नई में होगा पहला मैच, जानें पूरा शेड्यूल

आईपीएल के 13वें सीजन का कार्यक्रम जारी हो गया है। लीग का इस सीजन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

आईपीएल के 13वें सीजन का कार्यक्रम जारी हो गया है। लीग का इस सीजन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से खेला जाएगा।

Published: 06 Sep 2020, 6:30 PM IST

चेन्नई के 13 लोगों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि चेन्नई को पहले मैच में किसी और टीम से बदला जा सकता है, लेकिन हालिया टेस्ट निगेटिव आने के बाद चेन्नई को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलें खत्म हो गईं। टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में शनिवार को अभ्यास भी किया।

Published: 06 Sep 2020, 6:30 PM IST

दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला जाएगा। वहीं तीसरे वेन्यू शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के बीच खेला जाएगा।

Published: 06 Sep 2020, 6:30 PM IST

बीसीसीआई ने अभी तक सिर्फ 56 मैचों का कार्यक्रम जारी किया और इसमें प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम शामिल नहीं है।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, "प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। इसकी जानकारी बाद में जारी की जाएगी।"

Published: 06 Sep 2020, 6:30 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 06 Sep 2020, 6:30 PM IST