क्रिकेट

IPL 2023: आईपीएल पर सट्टेबाजी का साया! सट्टेबाज की गिरफ्तारी के बाद BCCI ने खिलाड़ियों को दी ये चेतावनी

सट्टेबाज जयसिंघानी की गिरफ्तारी के बाद बीसीसीआई सतर्क हो गई है। बीसीसीआई कोशिश है कि कोई खिलाड़ी किसी सट्टेबाज के चक्कर में न फंसे। बीसीसीआई को डर है कि सट्टेबाज मोटी रकम का लालच देकर खिलाड़ियों से संपर्क साधने की कोशिश कर सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सट्टेबाजी की वजह से क्रिकेट कई बार बदनाम हुआ। इस के शिकार कई बड़े क्रिकेटर भी हुए हैं। आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी करते लोग पकड़े गए हैं। आईपीएल शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसी बीच सट्टा लगाने के आरोपी अनिल जयसिंघानी को मुंबई पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। जयसिंघानी की बेटी पर आरोप है कि उसने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल किया। पुलिस ने उनकी बेटी अनिक्षा को भी गिरफ्तार कर चुकी है। इन सारे मामले को देखते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए एक चेतावनी भी जारी की है।

Published: undefined

ये है पूरा मामला

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी है अमृता, जिन्होंने 20 फरवरी को अनिक्षा और उनके पिता अनिल जयसिंघानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आरोप लगाया कि अनिक्षा और उनके पिता ने उन्हें धमकी दी। उन्होंने अपने आरोप में बताया कि काफी समय तक रिश्ता बनाने के बाद अनिक्षा ने उन्हें रिश्वत देने का प्रयास किया। इसके बदले वह अपने पिता अनिल पर दर्ज मामले खत्म करवाना चाहती थी। इसके लिए 1 करोड़ रूपये देने की बात अनिक्षा ने की। अमृता के आरोपों के मुताबिक इससे मना करने पर उन्हें ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक अनिक्षा के पिता अनिल जयसिंघानी आईपीएल मैचों में सट्टा लगवाने का काम किया करता था। रिपोर्ट के अनुसार वह आईपीएल मैचों पर कई करोड़ों रुपयों का सट्टा लगाता था। उनकी गिरफ्तार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Published: undefined

BCCI ने खिलाड़ियों को चेताया

जयसिंघानी की गिरफ्तारी के बाद बीसीसीआई सतर्क हो गई है। उसकी कोशिश है कि कोई खिलाड़ी किसी सट्टेबाज के चक्कर में न फंसे। बीसीसीआई को डर है कि सट्टेबाज मोटी रकम का लालच देकर खिलाड़ियों से संपर्क साधने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक बोर्ड ने खिलाड़ियों से कहा है कि अगर कोई सट्टेबाज या इससे जुड़ा व्यक्ति सम्पर्क बनाने की कोशिश करता है तो बीसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट को सूचित करे।

Published: undefined

31 मार्च से आईपीएल सीजन 16 की शुरुआत

बता दें कि आईपीएल सीजन 16 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे। सट्टे के आरोप के कारण धोनी की टीम सीएसके को दो साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined