क्रिकेट

IPL 2024 ऑक्शन की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन दुबई में लगेगी खिलाड़ियों पर बोली

IPL 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। खिलाड़ियों को रिटेन करने और ट्रेड करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर रखी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईपीएल 2024 की नीलामी की तारीख का ऐलान हो गया है। आपको बता दें, IPL 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। वहीं, खिलाड़ियों को रिटेन करने और ट्रेड करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर रखी गई है। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब ऑक्शन को विदेश में आयोजित किया जा रहा है।

Published: undefined

आईपीएल टीमों के पास 29 नवंबर तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़‍ियों की लिस्ट सौंपने का समय होगा। आईपीएल की सभी 10 टीम के पर्स में 100 करोड़ रुपये की राशि होगी, जो पिछले सीजन से पांच करोड़ ज्यादा है। इस बड़े ऐलान से पहले ही मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपर जॉयंट्स से खरीदा।

पिछले सीजन शेफर्ड ने लखनऊ के लिए सिर्फ एक मैच खेला था। ये डील 50 लाख रुपये में हुई है। इस बार ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क पर आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined