आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर गुरुवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा जिसमें दोनों टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर लगी होंगी। इस सीजन दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ और दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। बहरहाल हम उन आंकड़ों पर नजर डालते हैं जिनका असर हमें क्वालिफायर 1 में दिख सकता है।
Published: undefined
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 35 मुक़ाबलों में 18 में पीबीकेएस को जीत मिली है जबकि 17 में आरसीबी को जीत हासिल हुई है। हालांकि 2023 से अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल पांच मुकाबलों में चार में आरसीबी को जीत हासिल हुई है।
Published: undefined
मार्का यानसन की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह के ऊपर पीबीकेएस के गेंदबाजी आक्रमण का अतिरिक्त भार होगा। उन्होंने इस सीजन पीबीकेएस के लिए सर्वाधिक 18 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2025 में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने आरसीबी के लिए 11 पारियों में छह अर्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत साथ में कुल 517 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने साथ में 176 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि अर्शदीप इस आक्रामक जोड़ी पर लगाम लगा सकते हैं।
अर्शदीप ने सॉल्ट को टी20 की आठ पारियों में चार बार अपना शिकार बनाया और इस दौरान सॉल्ट अर्शदीप के खिलाफ 78 के स्ट्राइक रेट से महज 25 रन ही बना पाए हैं। हालांकि अर्शदीप के खिलाफ कोहली के आंकड़े बेहतर हैं, उन्होंने आईपीएल में अर्शदीप की गेंदों पर 182 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली को अर्शदीप ने दो बार अपना शिकार भी बनाया है। बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ भी कोहली के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं, वह सात पारियों में दो बार कोहली का शिकार कर चुके हैं और इस दौरान कोहली ने उनके खिलाफ 110 के स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए हैं।
Published: undefined
भुवनेश्वर कुमार इस सीजन आरसीबी के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। क्वालिफायर 1 में पीबीकेएस की बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर को सस्ते में पवेलियन लौटाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ सकती है। भुवनेश्वर ने आईपीएल की सात पारियों में तीन बार प्रभसिमरन को अपना शिकार बनाया है, हालांकि प्रभसिमरन ने इस दौरान उनके खिलाफ 169 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए हैं।
श्रेयस के खिलाफ भुवनेश्वर और भी हावी रहते हैं, भुवनेश्वर ने आईपीएल की 11 पारियों में तीन बार श्रेयस को अपना शिकार बनाया है जबकि श्रेयस उनके खिलाफ 90 के स्ट्राइक रेट से 45 रन ही बना पाए हैं।
जॉश हेजलवुड अगर क्वालिफायर 1 खेलते हैं तो वह भी श्रेयस के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल की पांच पारियों में तीन बार श्रेयस को अपना शिकार बनाया है और इस दौरान श्रेयस उनके खिलाफ 47 के स्ट्राइक रेट से नौ रन ही बना पाए हैं।
Published: undefined
कलाई की चोट के चलते युजवेंद्र चहल लीग के अंतिम चरण में पीबीकेएस के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ मैच के बाद मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि चहल जल्द ही उपलब्ध होंगे। अगर चहल क्वालिफायर 1 खेलते हैं तो आरसीबी के मध्य क्रम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से आरसीबी को जीत दिलाने वाले मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा दोनों के ही आंकड़े चहल के खिलाफ प्रभावशाली नहीं हैं। चहल ने अग्रवाल को आईपीएल की नौ पारियों में छह बार आउट किया है, जबकि जितेश को चहल सात पारियों में तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं। चहल ने आरसीबी के नियमित कप्तान रजत पाटीदार को भी चार पारियों में दो बार आउट किया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined