क्रिकेट

IPL 2022 Auction: इरफान ने पंजाब किंग्स के लिविंगस्टोन पर 11.50 करोड़ रुपये खर्च करने पर दिया बड़ा बयान, कहा- यह खिलाड़ी..

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने रविवार को बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स के 11.50 करोड़ रुपये के खर्च को सही ठहराया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने रविवार को बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स के 11.50 करोड़ रुपये के खर्च को सही ठहराया है। लिविंगस्टोन के लिए ऊंची बोली के लिए जाना पंजाब के फैसले ने कई लोगों को हैरान कर दिया, क्योंकि इंग्लैंड का यह खिलाड़ी इस साल की आईपीएल नीलामी में सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बन गया। हालांकि, पठान ने कहा कि उनकी सेवाओं का मूल्यांकन उस कौशल के आधार पर किया जाना चाहिए, जो लिविंगस्टोन मैदान पर दिखाते हैं।

Published: undefined

पठान ने आईपीएल नीलामी पर स्टार स्पोर्ट्स के विशेष शो के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि वह इसके हकदार हैं। बहुत से लोग इससे सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन मैंने लगभग दो महीने पहले भविष्यवाणी की थी कि उनके पास जिस तरह के कौशल है। वह एक बल्लेबाज के साथ अच्छे गेंदबाज भी हैं।"

Published: undefined

कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के साथ उन पर ऊंची बोलियां लगाई गई थी, लेकिन पंजाब किंग्स ने लिविंगस्टोन हासिल किया।

Published: undefined

लिविंगस्टोन ने आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया था और अब वह मौजूदा नीलामी में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

Published: undefined

द हंड्रेड के पहले सीजन में बमिर्ंघम फीनिक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके उनको 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' से नवाजा गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined