
भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी की खुलकर सराहना की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी को लेकर दुबे ने कहा कि इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 23 पारियों के बाद पहली बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया, जिससे टी20 विश्व कप से पहले उनकी फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लग गया। कप्तान सूर्यकुमार ने शिवम दुबे के साथ मिलकर 81 रन की नाबाद साझेदारी की और भारत ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 209 रन के लक्ष्य को बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया।
Published: undefined
बाएं-दाएं बल्लेबाज के संयोजन को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पंड्या से पहले बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 36 रन की तेज पारी खेली। मैच के बाद दुबे ने कहा, “कुछ समय पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझसे सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया था। तब मैंने कहा था कि वह जब अपनी लय में लौटेगा, तब दुनिया खुद देख लेगी कि वह किस स्तर का खिलाड़ी है। आज उसने यह साबित कर दिया कि वह टी20 क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज क्यों माना जाता है।
Published: undefined
दुबे ने सूर्यकुमार के साथ बल्लेबाजी को एक खास अनुभव बताते हुए कहा, “उसके साथ बल्लेबाजी करना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा। उसे इस तरह से बल्लेबाजी करते देखना वाकई बहुत खास था। सूर्यकुमार-दुबे की साझेदारी से पहले इशान किशन ने 32 गेंदों पर 76 रन की विस्फोटक पारी खेलकर भारत की मजबूत नींव रखी। दुबे ने इशान की भी तारीफ करते हुए कहा, “इशान बाएं हाथ के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। ड्रेसिंग रूम में हम उसे ‘छोटा पॉकेट ब्लास्ट’ कहते हैं। उसकी बल्लेबाजी में गजब की ताकत है और वह जानता है कि अपनी क्षमता का इस्तेमाल कैसे करना है। आज के मैच में उसने यह साबित कर दिया।
Published: undefined
गेंदबाजी में भी शिवम दुबे की भूमिका अहम होती जा रही है। शुक्रवार को उन्होंने धीमी गेंद से डैरिल मिचेल का महत्वपूर्ण विकेट लिया। इस पर दुबे ने कहा, “मैंने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि कप्तान और कोच का भरोसा मेरे ऊपर बना हुआ है। उन्होंने हमेशा मुझे समर्थन दिया है। मैंने खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लिया है कि किस परिस्थिति में कैसे गेंदबाजी करनी है। छठे गेंदबाज के तौर पर मुझे चाहे दो, तीन या चार ओवर मिलें, मैं मैच की स्थिति के हिसाब से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined