
आईसीसी ने मंगलवार को टी20 मेंस वर्ल्ड कप 2026 का कार्यक्रम घोषित कर दिया। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जिसका फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट को 8 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा। विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को हाईवोल्टेज मुकाबला होगा। वहीं रोहित शर्मा को विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
Published: undefined
टी20 विश्व कप 2026 में 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है, जिसमें पाकिस्तान, नीदरलैंड, यूएसए, और नामिबिया की टीमें हैं। भारतीय टीम 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ मुकाबला खेलेगी, जिसके बाद उसे 12 फरवरी को नामीबिया से भिड़ना है। इसके बाद टीम इंडिया 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में आमने-सामने होगी। 18 फरवरी को टीम इंडिया के सामने नीदरलैंड की चुनौती होगी।
Published: undefined
सह-मेजबान श्रीलंका को 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है, जिसमें जिम्बाब्वे, ओमान और आयरलैंड की टीमें भी हैं। ग्रुप-सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली को शामिल किया गया है। इटली ने पहली बार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। ग्रुप-डी में न्यूजीलैंड के साथ अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, कनाडा और यूएई को शामिल किया गया है।
Published: undefined
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले भारत के पांच और श्रीलंका के तीन स्थलों पर होंगे। भारत में ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद), अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली), एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई), वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), ईडन गार्डन्स (कोलकाता), श्रीलंका में आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो), सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (कोलंबो) और पल्लिकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (कैंडी) में खेले जाएंगे।
Published: undefined
इस साल की शुरुआत में भारत या पाकिस्तान की ओर से होस्ट किए जाने वाले मल्टी-नेशन टूर्नामेंट के लिए हुए एक एग्रीमेंट के चलते आईसीसी के पास सेमीफाइनल और फाइनल के लिए दूसरे विकल्प भी हैं। अगर पाकिस्तान आगे बढ़ता है, तो यह टीम अपना सेमीफाइनल और फाइनल कोलंबो में खेलेगी। अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 8 मार्च को फाइनल मैच की मेजबानी करेगा। मुंबई और कोलकाता में सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। भारत ने साल 2007 और 2024 में टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में भारतीय टीम इस विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी।
Published: undefined
वहीं जय शाह ने बताया कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को टूर्नामेंट दूत नियुक्त किया गया है। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2024 में हुए पिछले टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 32.01 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए। रोहित ने पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए विश्व कप में भारत की जीत के बाद खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास ले लिया था। भारत ने तब 11 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined